हाइलाइट्स
- अब 12 से कम उम्र के बच्चे नहीं जा सकेंगे हज
- ऐसे में 291 बच्चों के आवेदन निरस्त
- इनमें उत्तर प्रदेश के 18 बच्चे भी शामिल
Up Hajj Pilgrimage: हर साल मुस्लिम समाज के लोग अपने पैगंबर के दीदार के लिए हज़ की यात्रा पर जाते हैं। मगर अब उसमें भी अब पाबंदियां लगती नजर आ रही है। अब 12 से कम उम्र वाले बच्चे अब हज यात्रा के लिए सऊदी अरब नहीं जा सकेंगे। सऊदी अरब सरकार ने आदेश जारी किया है।
हज के लिए मुस्लिम तबके में हर उम्र के लोगों में एक उत्साह होता है कि एक बार हज की यात्रा पर जाना है। मगर 12 साल से कम उम्र के बच्चे इस बार सऊदी अरब नहीं जा सकेंगे। सऊदी अरब सरकार ने इनका वीजा जारी नहीं किया है। ऐसे में 291 बच्चों के आवेदन निरस्त हो गए हैं। इनमें उत्तर प्रदेश के 18 बच्चे भी शामिल हैं।
291 बच्चों के आवेदन निरस्त
गौरतलब है कि इस बार उत्तर प्रदेश से अकेले 13748 आजमीन को हज के लिए रवाना किया जाना था। इसमें 18 बच्चे भी शामिल थे। जिनकी उम्र 12 वर्ष से कम बताई दिखाई गई है। इस संबंध में राज्य हज कमेटी के सचिव एसपी तिवारी ने जानकारी देकर बताया है कि सऊदी अरब सरकार ने इस बार के हज़ के लिए 12 वर्ष की आयु से कम के बच्चों का वीजा जारी नहीं कर रही है। 12 वर्ष से कम आयु के 291 बच्चे हज पर नहीं जा सकेंगे।
उत्तर प्रदेश के 18 बच्चे भी शामिल
एसपी तिवारी ने बताया कि जिन कवर नंबरों में बच्चे शामिल हैं, उनमें अन्य हज यात्री हज पर जा सकेंगे। अगर किसी अन्य हज यात्री को अपने बच्चे के कारण यात्रा निरस्त करानी है, तो वे 14 अप्रैल तक ऑनलाइन या हज सुविधा एप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उनकी यात्रा बिना किसी निरस्तीकरण शुल्क के निरस्त कर दी जाएगी।
UP Weather Today: यूपी में आज भी जारी रहेगा बारिश और आंधी दौर, फिर 4 डिग्री बढ़ेगा तापमान, 8 जिलों में अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर बदला हुआ है। पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश और आंधी का सिलसिला आज भी जारी रहने वाला है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश और तूफान की चेतावनी जारी की है। पढ़ने के लिए क्लिक करें