
Saudi Arabia Bus Tanker Accident:
हाइलाइट्स
- सऊदी अरब में बस-टैंकर टक्कर, 42 भारतीयों की मौत आशंका
- मक्का–मदीना मार्ग पर भीषण आग, कई शव पहचान से बाहर
- तेलंगाना सरकार सक्रिय, MEA और सऊदी दूतावास से संपर्क
Saudi Arabia bus-tanker Accident: सऊदी अरब में आज सोमवार 17 नवंबर तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार यहां 42 भारतीय उमरा यात्रियों के जिंदा जलने से मौत हो गई है। इनमें से कई यात्रियों की तेलंगाना के हैदराबाद से होने की जानकारी सामने आई है। हादसा उस समय हुआ जब मक्का से मदीना जा रही एक बस मुफ्रिहात इलाके के पास एक डीजल टैंकर से टकरा गई।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1990288603403235800
यह हादसा मुफ्रिहात इलाके (Mufrihat Area) में हुआ, जहां तेज रफ्तार में जा रही बस अचानक एक डीजल टैंकर से भिड़ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में तुरंत आग लग गई और कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
टक्कर के बाद भड़की आग, कई शव जलकर राख
शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, बस और टैंकर की टक्कर के बाद आग इतनी तेजी से फैली कि यात्रियों को खुद को बचाने का अवसर भी नहीं मिला। Saudi Road Accident में घायल हुए कई यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में 20 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा इतना खतरनाक था कि कई शव पहचान में नहीं आ सके। राहत और बचाव कार्य में स्थानीय प्रशासन, सिविल डिफेंस और मेडिकल टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1990286077236855103
तेलंगाना के कई यात्री थे बस में सवार
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Saudi-Arabia-bus-tanker-Accident-update.webp)
मारे गए यात्रियों में से कई तेलंगाना (Telangana) और खासकर हैदराबाद (Hyderabad) से होने की जानकारी सामने आई है। इन यात्रियों का समूह उमरा यात्रा के लिए मक्का गया था और वे मदीना की ओर जा रहे थे। यह हादसा Indian Pilgrims Accident in Saudi Arabia के रूप में देशभर में शोक की लहर छोड़ गया है।
तेलंगाना सरकार सक्रिय, विदेश मंत्रालय से संपर्क में
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Saudi-Arabia-bus-tanker-Accident-update.-2.webp)
हादसे की खबर मिलते ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने इस घटना पर तुरंत संज्ञान लिया।
उन्होंने: मुख्य सचिव के. रामकृष्णा राव डीजीपी बी. शिवाधर रेड्डी को पूरी जानकारी जुटाने और प्रभावित परिवारों को सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
राज्य सरकार विदेश मंत्रालय (MEA) और सऊदी दूतावास (Saudi Embassy) से लगातार संपर्क में है, ताकि मृतकों और घायलों की पहचान जल्द से जल्द सामने आ सके और परिजनों को जानकारी पहुंचाई जा सके।
AIMIM प्रमुख ने जताया दुःख
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सऊदी अरब में हुए बस हादसे पर कहा, "...मक्का से मदीना जा रहे 42 हज यात्री उस बस में सवार थे जिसमें आग लग गई...मैंने रियाद स्थित भारतीय दूतावास में डिप्टी चीफ ऑफ मिशन (DCP) अबू माथेन जॉर्ज से बात की और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि वे मामले की जानकारी जुटा रहे हैं।
मैंने हैदराबाद की दो ट्रैवल एजेंसियों से संपर्क किया है और यात्रियों का विवरण रियाद दूतावास और विदेश सचिव के साथ साझा किया है। मैं केंद्र सरकार, खासकर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से अनुरोध करता हूं कि वे शवों को भारत वापस लाएं और अगर कोई घायल हुआ है तो यह सुनिश्चित करें कि उसे उचित इलाज मिले।"
भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया
आपको बता दें जेद्दा में भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन जारी कर दिया है। दूतावास ने कहा , "सऊदी अरब के मदीना के निकट भारतीय उमरा तीर्थयात्रियों के साथ हुई दुखद बस दुर्घटना को देखते हुए , जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में 24x7 कंट्रोल रूम बनाया हेल्पलाइन का संपर्क विवरण 8002440003 है।"
घटना के बाद तेलंगाना सरकार ने सचिवालय में एक कंट्रोल रूम बनाया है, जिससे परिजन अपने परिजनों के बारे में जानकारी हासिल कर सकें। परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं: 79979-59754 और 99129-19545
विदेश मंत्री बोले- दुर्घटना से गहरा सदमा पहुंचा
Deeply shocked at the accident involving Indian nationals in Medinah, Saudi Arabia.
Our Embassy in Riyadh and Consulate in Jeddah are giving fullest support to Indian nationals and families affected by this accident.
Sincere condolences to the bereaved families. Pray for the…— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) November 17, 2025
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सऊदी अरब में हुए हादसे पर दुख जताया। जयशंकर ने कहा- 'मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से गहरा सदमा पहुंचा है। रियाद स्थित हमारा दूतावास दुर्घटना से प्रभावित भारतीय नागरिकों और उनके परिवारों को पूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं।'
यह भी पढ़ें: Delhi Blast: अल-फलाह ट्रस्ट संचालक जवाद सिद्दीकी पर बढ़ा शक, 90 करोड़ की ठगी कर महू से हुआ फरार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें