Advertisment

Satyendra Jain Video Viral: फिर सामने आया केजरीवाल के मंत्री का वीडियो ! जेल अधीक्षक से बात करते आए नजर

author-image
Bansal News
Satyendra Jain Video Viral: फिर सामने आया केजरीवाल के मंत्री का वीडियो ! जेल अधीक्षक से बात करते आए नजर

Satyendra Jain Video Viral: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज फिर दिल्ली के सीएम केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सत्येंद्र जैन के और सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं।

Advertisment

जेल अधीक्षक से बात करते आए नजर

आपको बताते चलें कि, सामने आ रहे वीडियो में तिहाड़ जेल के अधीक्षक अजीत कुमार को भी सत्येंद्र जैन के साथ बातचीत करते देखा गया था। अजीत कुमार को इस महीने की शुरुआत में निलंबित किया गया है।दिल्ली भाजपा मीडिया इकाई के प्रमुख हरीश खुराना ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ईमानदार मंत्री जैन का यह नया वीडियो देखिए। जेल अधीक्षक की रात 8 बजे जेल मंत्री की अदालत में हाजिरी।’’ इस महीने की शुरुआत में, तिहाड़ जेल के एक अधीक्षक को जैन को ‘‘विशेष सुविधा’’ प्रदान करने में कथित संलिप्तता के लिए निलंबित कर दिया गया था।

[video width="768" height="432" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/1DBnlwAZ11MylUE_.mp4"][/video]

पहले सामने आए थे वीडियो

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता जैन का जेल अधीक्षक से मुलाकात का कथित वीडियो कुछ भाजपा नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया गया था। जैन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज धनशोधन के मामले में 31 मई से जेल में हैं। सूत्रों ने कहा था कि निलंबित अधिकारी अजित कुमार जेल परिसर में जेल नंबर 7 के अधीक्षक थे। जैन को पहले के कथित वीडियो में अपने कक्ष में पीठ और पैरों की मालिश कराते, कुछ दस्तावेज पढ़ते और बिस्तर पर लेटकर आगंतुकों से बात करते देखा गया था। पानी की बोतलें (मिनरल वाटर) और एक रिमोट भी रखा हुआ देखा गया था। एक वीडियो में वह एक कुर्सी पर बैठकर सिर की मालिश कराते नजर आए थे। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया था कि वह (जैन) बलात्कार के एक आरोपी से मालिश करवा रहे थे।

Advertisment

भाजपा नेता ने लगाए थे आरोप

भाजपा नेताओं ने यह भी आरोप लगाया था कि जैन को जेल के अंदर नियम विरुद्ध सुविधाएं मिल रही हैं। ‘आप’ ने पहले कहा था कि भाजपा चार दिसंबर को होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और उसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है क्योंकि उसके पास बात करने के लिए कोई वास्तविक मुद्दा नहीं है। वीडियो को लेकर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि जैन जेल में ‘फिजियोथेरेपी’ करवा रहे थे। जैन के खिलाफ धनशोधन के आरोपों की जांच कर रहे ईडी ने एक अदालत में दावा किया था कि उन्हें तिहाड़ जेल के अंदर ‘‘विशेष सुविधा’’ मिल रही है। उसने साथ ही, दावे की पुष्टि के लिए सीसीटीवी फुटेज भी पेश किया था।

Viral Video Satyendra Jain Satyendar Jain Massage Video aap minister satyendra jain aap neta satyendra jain aap satyendra aap satyendra jain satyendar jain massage video news satyendar jain viral video satyendra jain aap satyendra jain breaking news satyendra jain in jail satyendra jain jail video satyendra jain massage video satyendra jain news satyendra jain video satyendra jain video viral satyendra jain viral video viral video of satendra jain
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें