नई दिल्ली। Satyendra Jain Health Update इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत में अब सुधार होने लगा है जिसके साथ ही हालत स्थिर बताई जा रही है तो वहीं पर सिर में खून का थक्का जमने से MRI करवाया जाएगा।
इलाज के लिए हुआ मेडिकल बोर्ड का गठन
आपको बताते चले कि, जहां पर पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है वहीं पर बेहतर इलाज देने के लिए चार सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का भी गठन किया गया है जिसमें LNJP अस्पताल के सीनियर फिजीशियन, जीबी पंत अस्पताल के न्यूरोलॉजिस्ट के अलावा क्रिटिकल केयर के एक्सपर्ट तबीयत की निगरानी रखेंगे।
42 दिनों की मिली है जमानत
आपको बताते चले कि, यहां पर बीते दिन पूर्व मंत्री जैन के मामले पर सुनवाई की गई थी जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए आदेश जारी किया है। जिसमें कोर्ट ने जैन को गिरफ्तारी के 360 दिन बाद 42 दिन (6 हफ्तों) की जमानत दे दी है। 11 जुलाई तक उन्हें कोर्ट से अंतरिम राहत मिली है। 10 जून को उन्हें दोबारा कोर्ट में पेश होना होगा। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा- जैन की सेहत को देखते हुए उन्हें छोड़ा जाए। इस दौरान वे दिल्ली से बाहर नहीं जाएंगे। आपको बताते चले कि, इससे पहले 18 मई को सुप्रीम कोर्ट ने ED को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। जैन 31 मई 2022 से हिरासत में हैं।