Advertisment

Satyendra Jain Health Update: बाथरूम में फिसलकर गिरे आप नेता सत्येंद्र जैन,अस्पताल में भर्ती

इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर तिहाड़ जेल में बंद आप नेता सत्येंद्र जैन कल रात तिहाड़ जेल के बाथरूम में फिसलकर गिर गए थे।

author-image
Bansal News
Satyendra Jain Health Update: बाथरूम में फिसलकर गिरे आप नेता सत्येंद्र जैन,अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। Satyendra Jain Health Update इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर तिहाड़ जेल में बंद आप नेता सत्येंद्र जैन कल रात तिहाड़ जेल के बाथरूम में फिसलकर गिर गए थे।  उस दौरान हालत बिगड़ने पर उन्हें चेकअप के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल लाया गया गया तो वहीं पर आगे  लोकनायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में शिफ्ट किया है।

Advertisment

जेल अधिकारी ने दी जानकारी

इसे लेकर जेल अधिकारी के ओर से सामने आए बयान में बताया कि, आज सुबह करीब 6 बजे बंदी सत्येंद्र जैन सीजे-7 के अस्पताल के एमआई रूम के बाथरूम में फिसल कर गिर गए, जहां उन्हें सामान्य कमजोरी के कारण निगरानी में रखा गया था। इसके बाद डॉक्टरों ने उनकी जांच की। उनके विटल्स सामान्य थे। पीठ, बाएं पैर और कंधे में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें डीडीयू अस्पताल रेफर किया गया है।

आप पार्टी का बयान जारी

पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘‘ सत्येंद्र जैन को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चक्कर आने के बाद वह तिहाड़ जेल के शौचालय में गिर गए थे। इससे पहले भी एक बार सत्येंद्र जैन शौचालय में गिर गए थे और उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी।’’

Advertisment

सीएम केजरीवाल ने कही बात

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने लिखा, ‘‘ जो इंसान जनता को अच्छा इलाज और अच्छी सेहत देने के लिए दिन-रात काम कर रहा था, आज उस भले इंसान को एक तानाशाह मारने पर तुला है। उस तानाशाह की एक ही सोच है, सबको खत्म कर देने की, वह सिर्फ ‘‘मैं’’ में ही जीता है। वो सिर्फ खुद को ही देखना चाहता है। भगवान सब देख रहे हैं, वह सबके साथ न्याय करेंगे। ईश्वर से सत्येंद्र जी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। भगवान उन्हें इन विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की शक्ति दें।’’

Satyendra Jain Health Update aap leader
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें