Advertisment

Le Aunga Out Now: रिलीज के बाद रोमांटिक गाना हुआ वायरल, कार्तिक-कियारा ने लगाया डांस का तड़का

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की स्टारर फिल्म सत्यप्रेम की कथा की चर्चा बनी हुई है वहीं पर फिल्म का तीसरा गाना रिलीज के बाद सामने आया है।

author-image
Bansal News
Le Aunga Out Now: रिलीज के बाद रोमांटिक गाना हुआ वायरल, कार्तिक-कियारा ने लगाया डांस का तड़का

Le Aunga Out Now: जैसा कि, सिनेमाघरों में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की स्टारर फिल्म सत्यप्रेम की कथा की चर्चा बनी हुई है वहीं पर फिल्म का तीसरा गाना रिलीज के बाद सामने आया है। इस ‘ले आऊंगा’  गाने में दोनों को रोमांटिक होते देखा जा सकता है।

Advertisment

मेकर्स ने रिटर्न गिफ्ट किया गाना

आपको  बताते चलें, हाल ही में एक्टर कार्तिक आर्यन ने फिल्म के गाने ले आऊंगा की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने गाना शेयर करते हुए लिखा- आपकी डिमांड पर हाजिर है फिल्म का गाना ले आऊंगा, अरिजीत की आवाज में। ये मेरे फेवरेट गानों में से एक है। इस गाने का म्यूजिक तनिष्क बागची का​​​​​​​ है। गाने के लिरिक्स की मानें तो, कार्तिक आर्यन का कैरेक्टर कथा के लिए अपना प्यार कन्फेस कर रहा है। वीडियो में कार्तिक-कियारा कई प्राचीन लोकेशंस में रोमांस करते नजर आ रहे हैं। गाने के वीडियो में बैकग्राउंड में हो रही आतिशबाजी के बीच कार्तिक-कियारा एक-दूसरे को गले लगाकर डांस कर रहे हैं।

फैंस ने गाने पर दिए रिएक्शन

आपको बताते चलें, सोशल मीडिया पर यूजर्स इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं। कार्तिक आर्यन की पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में कार्तिक के डायलॉग का ही GIF शेयर किया। इस GIF में कार्तिक बोल रहे हैं- इतना परफेक्ट कोई नहीं हो सकता यार! लोग गाने के लिरिक्स को भी खूब पसंद कर रहे हैं।

पढ़ें ये खबर भी-

Punjab Chief Secretary: आईएएस अधिकारी अनुराग वर्मा ने संभाला पंजाब के मुख्य सचिव का पदभार

Advertisment

Bhopal News: पूर्व सीएम दिग्विजय की कोर्ट में सुनवाई, जानिए क्या था मामला

Kartik Aryan kiara advani satyaprem ki katha Le Aunga Out Now
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें