Advertisment

Satyaprem ki katha Teaser Out: एक बार फिर नजर आएगी कियारा-आर्यन की जोड़ी, लव स्टोरी का टीजर आउट

कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन एक बार फिर प्रेम कहानी लेकर आ रहे है जी हां हाल ही में दोनों की स्टारर फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' का टीजर रिलीज हो गया है।

author-image
Bansal News
Satyaprem ki katha Teaser Out: एक बार फिर नजर आएगी कियारा-आर्यन की जोड़ी, लव स्टोरी का टीजर आउट

Satyaprem ki katha Teaser Out: भुलभुलैया की स्टार जोड़ी कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन एक बार फिर प्रेम कहानी लेकर आ रहे है जी हां हाल ही में दोनों की स्टारर फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' का टीजर रिलीज हो गया है। जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

Advertisment

कार्तिक- कियारा की नजर आएगी केमेस्ट्री 

आपको बताते चले कि, सामने आए टीजर की बात की जाए तो वीडियो की शुरुआत कार्तिक आर्यन के बैकग्राउंड डायलॉग से होती है, जिसमें एक्टर कहते हैं, 'बाते जो कभी पूरी ना हों, वादे जो अधूरे हों, हंसी जो कभी कम ना हो, आंखें जो कभी नम ना हो और अगर हो तो बस इतना जरूर हो आंसू उसके पर आंखे मेरी नम हो'। टीजर देख कर लग रहा है की यह एक छू लेने वाली प्रेम कहानी है। बताया जा रहा है कि, यह फिल्म समीर विदवान्स के निर्देशन में बनी है जिसे फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 29 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

यहां देखें टीजर

पहले था यह टाइटल

आपको बताते चले कि, यहां पर फिल्म को लेकर बात करें तो, यहां पर फिल्म का नाम पहले 'सत्यनारायण की कथा' था, जो सत्यनारायण की कहानी का अनुवाद करती है, जो हिंदू भगवान विष्णु का दूसरा नाम है। जिसे बाद में चेंज करके सत्य प्रेम की कथा किया गया। जिसे बदलकर इसका नाम सत्यप्रेम की कथा कर दिया गया था।

Kartik Aaryan kiara advani kiara advani kartik aaryan upcoming movie satya prem ki katha kiara kartik film satya prem ki katha teaser out Satya Prem Ki Katha satya prem ki katha teaser out
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें