Advertisment

Satyaprem Ki Katha BO Collection Day 1: पहले दिन सत्यप्रेम की कथा' ने गाड़े झंडे, मूवी ने इतनी की कमाई

author-image
Bansal News
Satyaprem Ki Katha BO Collection Day 1: पहले दिन सत्यप्रेम की कथा' ने गाड़े झंडे, मूवी ने इतनी की कमाई

Satyaprem Ki Katha BO Collection Day 1: ईद के मौके पर रिलीज हुई धमाकेदार फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा ने रिलीज के पहले दिन ही धमाकेदार ओपनिंग दी है। जहां पर फिल्म ने 9 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म ने आदिपुरूष को पछाड़ दिया है।

Advertisment

कार्तिक -कियारा की जोड़ी आई पसंद

आपको बताते चलें कि,कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा'  बॉक्स ऑफिस पर उभरी है जहां पर फिल्म में दोनों की केमेस्ट्री और लव स्टोरी दर्शकों को पसंद आई है। बताया जा रहा है कि, फिल्म को ईद की छुट्टी होने का काफी फायदा मिला है। दरअसल, ईद-अल-अदहा के कारण ऑफिस और स्कूल बंद होते हैं। बता दें कि, दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट दिख सकती है। इसका एक कारण लोगों का शुक्रवार को वापिस अपने-अपने काम पर लौटना है। फिल्म की कमाई वीकेंड पर बढ़ने की संभावना है।

Image

कैसी है फिल्म

आपको बताते चलें कि, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' गंभीर सामाजिक मुद्दे को उठाती है। फिल्म में कार्तिक आर्यन जहां सत्तू के किरदार में हैं तो वहीं कियारा आडवाणी ने कथा का रोल निभाया है। फिल्म प्रेम कहानी के साथ-साथ कई उतार-चढ़ाव से गुजरती है। जहां कई दर्शकों को फिल्म बहुत पसंद आई तो वहीं कुछ का कहना है कि इसमें एंटरटेनमेंट की कमी थी।

पढ़ें ये खबर भी- 

Satyaprem Ki Katha: कार्तिक-कियारा की फिल्म सिनेमाघरों मे रिलीज, प्रशंसकों ने बोला ‘ब्लॉकबस्टर’

Advertisment

Shae Gill On Pasoori Remake: ट्रोलिंग पर ओरिजनल गाने की सिंगर शे गिल ने तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बड़ी बात

Kartik Aaryan kiara advani "Satyaprem ki Katha Box Office Prediction Day 1 kartik aaryan movie satyaprem ki katha satya prem ki katha collection day 1 satyaprem ki katha cast satyaprem ki katha early estimate day 1
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें