Satyapal Malik CBI Raid: ‘मैं किसान का बेटा हूं छापों से नहीं घबराऊंगा’, सीबीआई की रेड पर बोले सत्यपाल मलिक

Satyapal Malik CBI Raid: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर गुरुवार (22 फरवरी) को CBI छापेमारी करने पहुंची. 3 घंटे चली जांच.

Satyapal Malik CBI Raid: ‘मैं किसान का बेटा हूं छापों से नहीं घबराऊंगा’, सीबीआई की रेड पर बोले सत्यपाल मलिक

   हाइलाइट्स

  • सत्यपाल मलिक के ठिकाने पर 3 घंटे चली जांच
  • सीबीआई अफसरों को नहीं मिले कोई संदिग्ध दस्तावेज
  • पुलवामा हमले पर दिए गए बयान से चर्चा में आए थे मलिक

Satyapal Malik CBI Raid: जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर गुरुवार (22 फरवरी) को सीबीआई छापेमारी करने पहुंची. सीबीआई की छापेमारी के बाद सत्यपाल मलिक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मेरे पास केवल 4-5 कुर्ते पायजामे हैं इसके सिवा कुछ नहीं. बता दें सत्यपाल मलिक, इस समय अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं सीबीआई ने उनके घर पर करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की है. ये कार्रवाई कीरू हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट मामले में करप्शन को लेकर की गई है.

   किसान का बेटा हूं, छापों से नहीं घबराऊंगा: मलिक

सत्यपाल मलिक ने पोस्ट कर लिखा ‘मैंने भ्रष्टाचार में शामिल जिन व्यक्तियों की शिकायत की थी, उन व्यक्तियों की जांच न करके मेरे आवास पर सीबीआई द्वारा छापेमारी की गई है. मेरे पास 4-5 कुर्ते पायजामे के सिवा कुछ नहीं मिलेगा. मैं किसान का बेटा हूं, ना में डरूंगा, ना झुकूंगा’.

https://twitter.com/SatyapalmalikG/status/1760554341482594631

   3 घंटे की जांच में कुछ नहीं मिला

सीबीआई (Satyapal Malik CBI Raid) ने बागपत स्थित सत्यपाल मलिक के ठिकाने पर छापेमारी की. सीबीआई के पांच सदस्यों ने उनके ठिकानों पर 3 घंटे से ज्यादा समय तक छानबीन की. लेकिन टीम को उनके घर से कोई संदिग्ध दस्तावेज नहीं मिले. इसके बाद टीम वापस लौट गई. टीम को सत्यपाल मलिक के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी.

   पुलवामा हमले पर दिए बयान से मची थी खलबली

पुलवामा हमले के दौरान सत्यपाल मलिक जम्मू कश्मीर के राज्यपाल थे. वे 23 अगस्त 2018 से 30 अक्तूबर 2019 के बीच जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे. इसी बीच 14 फरवरी 2019 में पुलवामा हमला हुआ था. इसी बीच जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को भी हटाया गया था. मलिक ने बयान दिया था कि पुलवामा हमले का बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में पॉलिटिकली इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा कि वह घटना सरकार की गलती की वजह से हुई, लेकिन सरकार ने उसको दबा दिया.

   किरु हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट क्या है

साल 2019 में 2,200 करोड़ रुपये के किरु हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रैक्ट को लेकर सीबीआई मलिक के ठिकानों पर पहुंची है. इस प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रैक्ट प्राइवेट कंपनी को देने को लेकर कथित धांधली के आरोपों के बाद मामले में केस दर्ज हुआ था. सीबीआई ने जनवरी में भी इस केस से संबंधित पांच लोगों के ठिकानों पर छानबीन की थी.

अक्टूबर 2022 में सत्यपाल मलिक को पूछताछ के लिए बुलाया गया. इसके बाद अप्रैल 2023 में भी मलिक को सीबीआई ने नोटिस भेजा था. हालांकि इस पूरे घोटाले को उजागर भी सत्यपाल मलिक ने ही किया था.

   इन बयानों से चर्चा में रहे सत्यपाल मलिक

किसान आंदोलन को लेकर सत्यपाल मलिक ने खुलकर किसानों का समर्थन किया है.  इसके अलावा हाल ही पुलवामा हमले की 5 वीं बरसी पर सत्यपाल मलिक ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि अब तक पुलवामा हमले की पूर्ण जांच नहीं हुई. आखिरकार 300 किलो RDX कहां से आया था. इसकी जांच रिपोर्ट क्यों सामने नहीं ला रही सरकार.

https://twitter.com/SatyapalmalikG/status/1757648757414334686

संबंधित खबर: CBI Investigation: सीबीआई ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से पांच घंटे तक पूछताछ की

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article