Advertisment

CG Congress Protest: सड़कों पर आवारा मवेशी, कांग्रेस का गौ सत्‍याग्रह, एसडीएम ऑफिस में बांधेंगे गाय

CG Congress Protest: सड़कों पर आवारा मवेशी, कांग्रेस का गौ सत्‍याग्रह, एसडीएम ऑफिस और कलेक्‍टोरेट कार्यालय में बांधेंगे गाय

author-image
Sanjeet Kumar
CG Congress Protest

CG Congress Protest

CG Congress Protest: छत्‍तीसगढ़ में सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशियों के चलते हादसे हो रहे हैं। इससे कई लोग हादसों का शिकार होकर घायल हो गए हैं।

Advertisment

वहीं पशु भी हादसे का शिकार हो रहे हैं। सड़कों पर आवारा मवेशियों और उनके संरक्षण की मांग को लेकर कांग्रेस ने गौ-सत्‍याग्रह शुरू कर दिया है। कांग्रेस (CG Congress Protest) ने प्रदेश स्‍तर पर गौ-सत्‍याग्रह शुरू किया है। यह जिला और ब्‍लॉक स्‍तर पर भी प्रदर्शन किया जा रहा है।

छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस (CG Congress Protest) ने पूरे प्रदेश में गौ सत्‍याग्रह शुरू किया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्‍व में जिला और ब्‍लॉक स्‍तर पर भी गौ सत्‍याग्रह कर प्रदर्शन किया जा रहा है। यह प्रदर्शन सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशियों के संरक्षण को लेकर किया जा रहा है।

इसके साथ ही प्रदेश में कांग्रेस की पिछली सरकार के दौरान चल रही थी गौठान योजना को भी सरकार के द्वारा बंद कर दिया गया है। कांग्रेस का आरोप है कि इस योजना के बंद करने के बाद आवारा मवेशी सड़कों पर हैं। इससे वे हादसे का शिकार हो रहे हैं।

Advertisment

मवेशियों को एसडीएम दफ्तर में बांधेंगे

गौ सत्‍याग्रह के दौरान कांग्रेस (CG Congress Protest) के कार्यकर्ता जिलेभर के एसडीएम और कलेक्‍टोरेट ऑफिस के सामने भी धरना देंगे। इस दौरान आवारा मवेशियों के संरक्षण की मांग को लेकर एसडीएम और कलेक्‍टोरेट ऑफिस में मवेशियों को बांधेंगे और उनके संरक्षण की मांग करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: Bastar CG News: सुकमा में मासूम बच्‍ची का अपहरण, हाथ-पैर बांधकर बोरी में भरकर ले जा रहे थे, फिर क्‍या हुआ?

प्रशासन ने की तैयारी, पुलिस एक्टिव

इधर कांग्रेस के गौ सत्‍याग्रह (CG Congress Protest) को लेकर पूरे प्रदेश में पुलिस प्रशासन भी एक्टिव हो गया है। जहां पुलिस के द्वारा सभी एसडीएम और कलेक्‍टोरेट ऑफिस में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। प्रशासन के द्वारा लगातार इस प्रदर्शन की निगरानी की जा रही है।

Advertisment
chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News chhattisgarh congress congress news Congress Protest CG CONGRESS NEWS Satyagraha of Congress in Chhattisgarh sdm office collectorete office
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें