Advertisment

Satwik-Chirag Rankings: सात्विक-चिराग वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे

Satwik-Chirag Rankings: पिछले 2 सप्ताह से शानदार प्रदर्शन कर रहे भारत के सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी मंगलवार को...

author-image
Bansal News
Satwik-Chirag Rankings: सात्विक-चिराग वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे

Satwik-Chirag Rankings: पिछले 2 सप्ताह से शानदार प्रदर्शन कर रहे भारत के सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी मंगलवार को BWF पुरूष डबल्स बैडमिंटन रैंकिंग में फिर टॉप पर पहुंच गए हैं।

Advertisment

एशियनगेम्स में जीता था गोल्ड

एशियन गेम्स की चैम्पियन यह जोड़ी मलेशिया ओपन सुपर 1000 और इंडिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंटों में उपविजेता रही थी। दोनों पिछले साल हांगझोउ एशियन गेम्स में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीतने के बाद पहली बार टॉप रैंकिंग पर पहुंचे।

एच एस प्रणय 8वें नंबर पर

इंडिया ओपन फाइनल में उन्हें वर्ल्ड चैम्पियन कांग मिन युक और सिओ सांग जाए ने हराया। हालांकि दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया जिस वजह से मुकाबला टक्कर का रहा, लेकिन मैच हार गए।

https://twitter.com/RevSportz/status/1749042632263962825?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1749042632263962825%7Ctwgr%5E8b4e5ae3ab3562152cac3a91779b9c987dd812fb%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fbansalnews.com%2Findia-open-satwik-chirag-lost-in-the-final-south-korean-pair-won-the-title-snd%2F

Advertisment

अन्य भारतीयों में एच एस प्रणय 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि लक्ष्य सेन, किदाम्बी श्रीकांत और प्रियांशु राजावत लाइन से: 19वें, 25वें और 30वें स्थान पर बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें: 

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें