Advertisment

Satvik-Chirag की जोड़ी बनी चैंपियन: भारत के सात्विक और चिराग की जोड़ी ने थाईलैंड ओपन बैडमिंटन का खिताब जीता

Satvik-Chirag: सात्विक -चिराग की जोड़ी बनी चैंपियन: भारत के सात्विक और चिराग की जोड़ी ने थाईलैंड ओपन बैडमिंटन का खिताब जीता

author-image
BP Shrivastava
Satvik-Chirag की जोड़ी बनी चैंपियन: भारत के सात्विक और चिराग की जोड़ी ने थाईलैंड ओपन बैडमिंटन का खिताब जीता

हाइलाइट्स

  • सात्विक और चिराग की जोड़ी ने 46 मिनट में जीता फाइनल
  • फाइनल में चीन की जोड़ी चेन बो यांग और लियू यी को हराया
  • चिराग- सात्विक ने सीजन का दूसरा खिताब अपने नाम किया
Advertisment

Satvik-Chirag: भारतीय बैडमिंटन प्लेयर सात्विक साईराज रंकीरेड्‌डी और चिराग शेट्‌टी ने थाईलैंड ओपन अपने नाम कर लिया है।

रविवार, 19 मई को खेले गए फाइनल में चीन की जोड़ी चेन बो यांग और लियू यी को हराया।

भारतीय जोड़ी ने 46 मिनट में जीता खिताब

publive-image

भारतीय जोड़ी (Satvik-Chirag) ने 46 मिनट तक चले इस मैच में चीनी जोड़ी को 21-15, 21-15 से मात दी।

Advertisment

सात्विक और चिराग ने पहले ही गेम में 4-1 से बढ़त बना लिया था। हालांकि चीनी जोड़ ने वापसी की और 11-10 की लीड लेते हुए गेम को अपने पक्ष में कर लिया।

वहीं ब्रेक के बाद वापसी करते हुए भारतीय जोड़ी ने फिर से 19-15 की बढ़त बना ली।

सात्विक-चिराग ने पहला गेम 21-15 से जीता

इसके बाद उन्हें (Satvik-Chirag) पहला गेम जीतने के लिए बस दो अंक की जरूरत थी और उन्होंने इसमें बिना कोई देरी करते हुए गेम को 21-15 से जीत लिया।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: IPL 2024 SRH vs PBKS match: हैदराबाद ने पंजाब को 4 विकेट से हराया, पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंची

दूसरा गेम में भी उतार-चढ़ाव वाला रहा

publive-image

दूसरे गेम में भी भारतीय जोड़ी (Satvik-Chirag) ने शुरुआती बढ़त बना ली, पर चीनी जोड़ी ने लगातार दो गेम कर बराबरी कर ली।

इसके बाद सात्विक-चिराग ने फिर से गेम में वापसी करते हुए इंटरवल तक 11-6 की बढ़त हासिल कर ली।

Advertisment

ब्रेक के बाद जब भारतीय जोड़ी (Satvik-Chirag) कोर्ट पर लौटी तो बढ़त को 19-15 कर लिया और फिर 2 अंक हासिल कर मैच अपने पक्ष में कर लिया और खिताब अपने नाम कर लिया।

ये खबर भी पढ़ें:Olympic Shooting Trials: मनु भाकर ओलंपिक चयन ट्रायल की सबसे सफल शूटर, एलावेनिल विश्व रिकॉर्ड के साथ टॉप पर रहीं

सात्विक-चिराग ने जीता सीजन का दूसरा खिताब 

यह चिराग और सात्विक (Satvik-Chirag) का इस सीजन का दूसरा खिताब था। साथ ही वह दूसरी बार थाईलैंड ओपन का भी खिताब जीता है।

Advertisment

इससे पहले इस सीजन उन्होंने मार्च में फ्रेंच ओपन जीता था। वहीं साल के शुरुआत में उन्हें मलेशिया ओपन और इंडिया ओपन के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

इस जीत से सात्विक-चिराग (Satvik-Chirag) वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच सकते हैं। अभी उनकी रैंकिंग 3 है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें