Advertisment

CG News: महादेव सट्टा ऐप का संस्थापक रवि उप्पल लाया जाएगा भारत, दुबई की अदालत को भेजा जाएगा पत्र

CG News: महादेव सट्टा ऐप का संस्थापक रवि उप्पल को भारत लाया जाएगा। ईडी ने रायपुर की स्पेशल कोर्ट में इसका आवेदन दिया था

author-image
Agnesh Parashar
CG News: महादेव सट्टा ऐप का संस्थापक रवि उप्पल लाया जाएगा भारत, दुबई की अदालत को भेजा जाएगा पत्र

रायपुर। CG News: महादेव सट्टा ऐप का संस्थापक रवि उप्पल को भारत लाया जाएगा। ईडी ने रायपुर की स्पेशल कोर्ट में इसका आवेदन दिया था, जिसे कार्ट ने स्वीकर कर लिया। रवि उप्पल दुबई की जेल में बंद है। इसे लाने के लिए दुबई की अदालत को आवेदन पत्र लिखा गया जिसमें रवि उप्पल की भारत लाने की बात कही गई है।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक यह लेटर पहले तो UAE एंबेसी भेजी जाएगा। इसके बाद रवि उप्पल को लाने की आगामी कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित खबर:  Mahadev Online Satta App: महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप का मुख्य आरोपी रवि उप्पल दुबई में गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ और मुंबई पुलिस भी कर रही जांच

निदेशालय के अलावा छत्तीसगढ़ पुलिस और मुंबई पुलिस भी जांच कर रही हैं। संघीय जांच एजेंसी ने अक्टूबर में छत्तीसगढ़ के रायपुर में ‘धन शोधन निवारण अधिनियम’  (‘Prevention of Money Laundering Act’) (PMLA) की एक विशेष अदालत के समक्ष उप्पल और इंटरनेट-आधारित मंच के एक अन्य प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के खिलाफ धन शोधन मामले में आरोप पत्र दायर किया था।

Advertisment

संबंधित खबर: ED Notice to Gauri Khan: गौरी खान को प्रवर्तन निदेशालय का नोटिस, कंपनी पर लगे आरोप

बाद में प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध पर इंटरपोल ने एक रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। एजेंसी ने आरोप पत्र में अदालत को बताया था कि उप्पल ने प्रशांत महासागर में एक द्वीप देश वानुआतु का पासपोर्ट लिया है तथा उसने भारतीय नागरिकता नहीं छोड़ी है।

इसमें आरोप लगाया गया था कि उप्पल एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक ‘चंद्रभूषण वर्मा’ और कुछ अन्य लोगों के माध्यम से छत्तीसगढ़ के नौकरशाहों और नेताओं को रिश्वत के पैसे पहुंचाने की देखरेख कर रहा था।

Advertisment

पूर्व सीएम को 508 करोड़ रुपए का भुगदान

प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक, इस मामले में अपराध से हुई अनुमानित आय लगभग 6,000 करोड़ रुपये है। एजेंसी ने नवंबर में (CG News) छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण से ठीक पहले दावा किया था कि फोरेंसिक विश्लेषण और असीम दास नाम के व्यक्ति द्वारा दिए गए बयान से ‘चौंकाने वाले’ खुलासे  किए थे।

उसने बताया था कि महादेव सट्टेबाजी ऐप (Mahadev Online Satta App) के प्रवर्तकों ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक लगभग 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया है और यह जांच का विषय है।

अधिकारियों ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय की जांच से पता चला है कि (CG News) महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप (Mahadev Online Betting App) संयुक्त अरब अमीरात के एक केंद्रीय प्रधान कार्यालय से चलाया जाता है। कंपनी के प्रवर्तक (CG News) छत्तीसगढ़ के भिलाई से हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Ayodhya Ram Temple: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने से कांग्रेस का इनकार, सोनिया-खड़गे समेत कोई नेता नहीं होगा शामिल

Makar Sankranti 2024: इस साल कब है मकर संक्रांति, 14 या 15 जनवरी, यहां जानें सही तिथि

CG IPS Transfer: छत्तीसगढ़ में फिर हुआ प्रशासनिक फेरबदल,शशि मोहन सिंह को बनाया गया जगदलपुर एसपी

Annapurni: तमिल फिल्म अन्नपूर्णी की स्टार कास्ट पर जबलपुर में दर्ज हुई FIR, फिल्म में लव जिहाद दिखाने का आरोप

Ram Mandir Ayodhya: ग्वालियर के राकेश गुप्ता को राम मंदिर के दर्शन की आस, 31 साल पहले परिवार को लगा बलिदान हो गया

raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर न्यूज़ Ravi Uppal रवि उप्पल ED Action Ravi Uppal Mahadev Satta App ईडी कार्रवाई रवि उप्पल महादेव सट्टा ऐप
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें