/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Satpura-Tiger-Reserve.webp)
Satpura Tiger Reserve
Satpura Tiger Reserve: नर्मदापुरम के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) में बाघों का कुनबा बढ़ा हैं। प्रसिद्ध बाघिन 'फायरलाइन' ने चार शावकों को जन्म दिया है। जंगल सफारी के दौरान यह बाघिन पहली बार अपने चार नन्हे शावकों के साथ सैलानियों को दिखाई दी।
बाघिन के पास उछल-कूद करते दिखे चार शावक
मढ़ई क्षेत्र के जंगल में रास्ते पर 'फायरलाइन' बाघिन अपने 3-4 महीने के शावकों के साथ आराम फरमाती नजर आई। मां बाघिन जहां रास्ते पर बैठी रही, वहीं उसके चारों शावक आसपास उछल-कूद और मस्ती करते दिखाई दिए।
सैलानियों ने रोमांचक दृश्य को कैमरे में किया कैद
जिप्सी में मौजूद सैलानियों ने बिना शोर किए इस रोमांचक दृश्य को अपने कैमरे में कैद किया। यह अद्भुत नजारा महाराष्ट्र के पुणे से आए पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान देखने को मिला। उनके लिए यह पल किसी सपने के साकार होने जैसा था।
एसटीआर प्रबंधन ने तस्वीर जारी कर पुष्टि की
एसटीआर प्रबंधन ने मां और शावकों की यह पहली तस्वीर जारी की है। एसटीआर के सहायक संचालक अंकित जामोद और रेंजर राहुल उपाध्याय ने पुष्टि की कि यह वही 'फायरलाइन' बाघिन है, जो रिजर्व के कोर एरिया में अक्सर देखी जाती रही है।
अक्टूबर से सैलानियों के लिए खुले टाइगर रिजर्व
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में चूरना का कोर क्षेत्र 5 अक्टूबर से और मढ़ई गेट 11 अक्टूबर से सैलानियों के लिए खोल दिए गए हैं। नन्हे शावकों के साथ बाघिन के दिखने से अब यहां आने वाले पर्यटकों का उत्साह और भी अधिक बढ़ गया है, जिन्हें टाइगर के अलावा तेंदुआ, बाइसन (जंगली भैंसा), हिरण और अन्य वन्यजीवों के भी दर्शन हो रहे हैं।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Civil Judge Interview Decision: सिविल जज जूनियर डिवीजन के इंटरव्यू पर लगी रोक हटी, तय समय पर होंगे साक्षात्कार
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Civil-Judge-1.webp)
Civil Judge Interview Decision MP: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने सिविल जज जूनियर डिवीजन भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक हटा दी है। मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की खंडपीठ ने स्पष्ट किया है कि 29 अक्टूबर से 1 नवंबर तक निर्धारित इंटरव्यू (साक्षात्कार) तय समय पर होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें