Advertisment

Satpura National Park: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में घास खाते बाघ का वीडियो वायरल, जानिए विशेषज्ञों ने इस पर क्या कहा?

Satpura National Park: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में घास खाते बाघ का वीडियो वायरल, जानिए विशेषज्ञों ने इस पर क्या कहा?

author-image
Bansal Digital Desk
Satpura National Park: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में घास खाते बाघ का वीडियो वायरल, जानिए विशेषज्ञों ने इस पर क्या कहा?

भोपाल। आपने बाघ को शिकार करते या मांस खाते हुए तो जरूर देखा होगा, लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बाघ घास खाते हुए दिखाई दे रहा है। ये वीडियो प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का है। इस वीडियो को टाइगर रिजर्व के सुरक्षाकर्मियों ने अपने मोबाइल से बनाया है। लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि बाघ मांस छोड़कर घास खाने लगा? ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आखिर बाघ ने ऐसा क्यों किया।

Advertisment

डाइजेशन सुधारने के लिए खाते हैं

बतादें कि इस वायरल वीडियो को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ने अपने ऑफिशियल इंस्ट्राग्राम पेज पर शेयर किया है। इस वीडियो को लेकर जब हमने रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एल. कृष्णमूर्ति से पूछा तो उन्होंने वीडियो की पुष्टी करते हुए बताया कि बाघ ऐसा अपना डाइजेशन सुधारने के लिए करते हैं। बाघ ही नहीं अन्य वन्य जीव भी अपना डाइजेशन सुधारने के लिए हरी घास को खाते हैं।

2019 में भी हुआ था एक वीडियो वायरल

मालूम हो कि इससे पहले साल 2019 में भी गुजरात के एक शेर का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह घास खाता दिख रहा था। इस वीडियो को देखकर अधिकतर लोग हैरान हो गए थे। तब विशेषज्ञों ने बताया था कि जानवर ऐसे इसलिए करते हैं, क्योंकि वे मांसाहारी होते हैं और कभी किसी चीज का शिकार कर उसे खाते हैं, तो उनके बाल, पंख या हड्डियां साथ में ही खा जाते हैं। जिन्हें पचाने के लिए उन्हें घास का सहारा लेना पड़ता है। घास में फोलिक एसिड होता है, जो बाघ या शेर की डाइट में सप्लिमेंट का काम करता है।

Advertisment

कुत्ते भी खाते हैं घास

बाघ शेर के अलावा पालुत जानवर भी कभी-कभी घास खाते हैं। आपने कई बार कुत्तों को घास खाते हुए देखा होगा। कुत्ते भी घास इसलिए खाते हैं ताकि वे अपच से राहत पा सकें। घास खाने से उनके गले में गुदगुदी होती है और फिर वो उल्टी को उत्तेजित करता है। पालतु जानवरों के लिए ये क्रिया आम है और ये पूरी तरीके से सुरक्षित भी है।

madhya pradesh MP todays big news Mega news MP big news आज की ताजा खबर मध्य प्रदेश की बड़ी खबर Viral Video MP news बड़ी खबर amazing story best time to visit satpura national park best zone in satpura national park grass eater tiger Hoshanbagd big news Hoshangabad today’s news indore to satpura national park jungle story madai satpura national park Madhya Pradesh animals pipariya to satpura national park Satpura National Park satpura national park resorts satpura national park safari booking satpura national park upsc satpura tiger reserve madhai satpura tiger reserve online booking satpura tiger reserve package satpura tiger reserve safari charges satpura tiger reserve safari timings satpura tiger reserve tender satpura tiger reserve upsc tiger reserve in mp tigers in Madhya Pradesh tigers in satpura tiger reserve wildlife wildlife in Hoshangabad wildlife in MP होशंगाबाद की बड़ी खबर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें