Advertisment

Satpura Bhawan Fire: सतपुड़ा भवन में लगी आग के मामले में गृहमंत्री का बड़ा बयान, ये फाइलें नहीं थीं भवन में

author-image
Preeti Dwivedi
Bhopal Women’s Attack : बादशाह पर होगी NSA की कार्रवाई होगी, SIT गठित

भोपाल। Satpura Bhawan Fire: राजधानी के सतपुड़ा भवन में लगी मंगलवार को भीषण आग की जांच आज से जांच शुरू हो जाएगी। इसे लेकर दिल्ली से ACS होम राजेश राजोरा भोपाल पहुंच गए हैं। तो वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस मामले में जांच कमेटी गठित कर दी गई है। ​जिसके बाद आज से जांच शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि भवन में किसी भी प्रकार की टेंडर या पर्चेसिंग की फाइलें नहीं थीं।

Advertisment

Korba News: पुलिस व्यवस्था के बीच 25 महिलाओं के गले से साेने के हार गायब! जानें पूरा मामला

एसीएस ACS राजेश ने क्या कहा

जांच के लिए दिल्ली से भोपाल पहुंचे राजेश राजोरा ने बताया कि छठवीं मंजिल पर धुंआ है। इसके लिए जांच समिति विस्तार से घटना की जांच करेंगी। उन्होंने कहा कि धुंआ खत्म होने के बाद जाचं होगी। जिसकी शुरूआत वन विभाग के कॉन्फ्रेंस हाल से जांच होगी। इसके लिए समिति के सदस्य 1 बजे सतपुड़ा भवन पहुंचेंगे।

क्या कहना है गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का - Narottam mishra statment on satpura bhawan fire

Advertisment

विपक्ष का आरोप बेमुनियाद और निंदनीय है। आज का युग डिजीटली युग है। ऐसे में फाइल का जल जाना, नष्ट हो जाना बेकार की बातें हैं। डिजीटली इस युग में पेन ड्राइव में फाइलें सेव रहती हैं। इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की जा रही है। जिसकी शुरूआत से ही हो जाएगी। 3 दिन के अंदर इसकी जांच पेश की जाएगी। हालांकि प्रारंभिक रूप से शॉर्ट सर्किट इसका कारण आ रहा है। आग के दौरान 4 हजार कर्मचारी उपस्थित थे। ऐसे में जानबूझ कर पेट्रोल या मिट्टी का तेल ले जाकर आग लगाने जैसी बातें हास्यापद हैं। ये निंदा के आरोप हैं। गृहमंत्री के अनुसार वहां न पर्चेसिंग की फाइल रहती हैं न टेंडर की फाइलें रहती हैं। इस मामले में स्वयं सीएम शिवराज सिंह चौहान मॉनीटरिंग कर रहे हैं।

गंगा हिजाब मामले में क्या कहा गृहमंत्री ने -Narottam mishra on Damoh Ganga Hijab Case 

गंगा जमुना हिजाब मामले में उन्होंने कहा जांच में जो निर्माण कार्य सामने आया है वह बिना इजाजत का है। इसलिए इस पर बुलडोजर की कार्यवाही की जा सकती है। आपको बता दें बीते दिनो दमोह की गंगा जमुना स्कूल में कक्षा दसवीं के टॉपर्स की लिस्ट एक पोस्टर के माध्यम से वायरल हुई थी। जिसमें हिन्दू लड़कियों को हिजाब पहने दिखाया गया था। हालांकि इस मामले में रोजाना एक के बाद खुलासे होते जा रहे हैं। साथ ही इसमें टेंरर फंडिंग की बात सामने आ रही थी। साथ ही स्कूल से मस्जिद के लिए एक गुप्त रास्ते की बात सामने आई थी। इतना ही नहीं स्कूल के हिन्दू विद्यार्थियों को होमवर्क में कुरान की आयतें याद करने के भी आरोप स्कूल शिक्षकों और प्राचार्यों पर थे।

Advertisment

MP Kisan Kalyan Mahakumbh: राजगढ़ में आज किसान कल्याण महाकुंभ, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह सहित CM होंगे शामिल

MP Breaking News cm shivraj Home Minister's big statement regarding fire in Satpura Bhawan satpura bhawan me kon si files thi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें