Satna Accident News: मध्यप्रदेश के सतना से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां तेंदूपत्ता और मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलट गया। हादसे में 2 महिलाओं की मौत और करीब 24 मजदूर घायल हो गए।
घायलों में पांच महिलाओं की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा बाबूपुर चौकी के सगमा के पास हुआ।
Satna: तेंदूपत्ता से लोड पिकअप वाहन पलटा, हादसे में 2 महिलाओं की मौत , करीब 24 मजदूर घायल#Satna #sadakhadsa #mpnews #mpbreakingnews #BreakingNews #LatestNews #bansalnewsmpcg pic.twitter.com/XzQb6wmtUP
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 12, 2024
बेकाबू होकर पलटा पिकअप
जानकारी के मुताबिक, सगमा- कैमा मार्ग पर कैमा स्टेशन के पास मंगलवार की रात करीब 1 बजे एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस हादसे में सीमा कोल पति रोशन लाल कोल उम्र 26 साल और संगीता कोल पति लालमन कोल उम्र 25 साल दोनों निवासी चुरहा कसेरुआ, अहिरान डांडी मानिकपुर जिला चित्रकूट धाम उत्तर प्रदेश की मौत हो गई।
इनकी हालत गंभीर
रानी कोल
गुड़िया साकेत
विमला साकेत
संतोषिया वर्मा
रामसुखी साकेत
प्रेमा साकेत
लीला चौधरी
कलावती साकेत
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, मृतकाओं और घायलों समेत सभी लोग चुरहा कसेरुआ, अहिरान डांडी मानिकपुर यूपी के रहने वाले हैं, जो कि तेंदूपत्ता संग्रहण और बिक्री का काम करते हैं।
इनके तेंदूपत्ते के 27 झाल मंगलवार की रात सगमा स्टेशन पर ट्रेन से उतारे गए थे। वहां से खरीददार की तरफ से भेजे गए पिकअप वाहन में झाल लोड कर ये सतना ला रहे थे। उसी पिकअप में मृतकाओं और घायलों समेत सभी लोग बैठे भी थे।
पुलिस पीछा कर रही है ऐसा समझकर ड्रायवर ने दौड़ाया पिकअप
सगमा स्टेशन से आगे बढ़ने पर पिकअप ड्रायवर को ऐसे आभास हुआ कि पुलिस उसका पीछा कर रही है लिहाजा बचने के लिए उसने पिकअप को तेजी से भगाने लगा।
कैमा स्टेशन के पास उसका वाहन बेकाबू हो कर सड़क से लगभग 6 फुट नीचे दो पलटी खाकर गिरकर सीधा हो गया। लेकिन तब तक उस पर सवार लोग नीचे जा गिरे थे।
चालक ने उनकी परवाह न करते हुए वाहन को फिर दौड़ाया और वहां से भाग खड़ा हुआ।
डॉक्टर ने 2 महिलाओं को किया मृत घोषित
रात करीब 1 बजे हुए इस हादसे के दौरान मजदूर वहीं पड़े रह गए। सुबह जब किसी ने पुलिस को सूचना दी तब उन्हें जिला अस्पताल लाया गया।
जहां सीमा और संगीता को मृत घोषित कर दिया गया। बाकी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जिनमे से 8 को हालत नाजुक है।
ये खबर भी पढ़ें: Agniveer Bharti 2024: अग्निवीर सेना भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, इन पदों के लिए चुने जाएंगे युवा