Advertisment

Satna News: ऑनलाइन क्लास के दौरान मोबाइल फोन फटा, छात्र घायल

Satna News: ऑनलाइन क्लास के दौरान मोबाइल फोन फटा, छात्र घायल Satna News: Mobile phone explodes during online class, student injured

author-image
Bansal News
Satna News: ऑनलाइन क्लास के दौरान मोबाइल फोन फटा, छात्र घायल

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में ऑनलाइन कक्षा के दौरान मोबाइल फोन फटने से 15 वर्षीय छात्र घायल हो गया। नागौद पुलिस थाने के निरीक्षक आरपी मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया कि यह घटना सतना जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर चंदकुइया गांव में बृहस्पतिवार दोपहर को हुई। उन्होंने कहा कि कक्षा आठवीं का छात्र रामप्रकाश भदौरिया अपने घर से ऑनलाइन कक्षा में शामिल हुआ था और इसी दौरान फोन फट गया,जिससे उसके जबड़े में चोटें आई हैं।

Advertisment

मिश्रा ने कहा कि छात्र को तुरंत सतना जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब यह घटना हुई तब वह अपने घर पर अकेला था और उसके माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य काम पर गए थे,लेकिन धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि रामप्रकाश के पड़ोसी उसकी मदद के लिए दौड़ते हुए पहुंचे।

blast Galwan clash satna Satna News bomb blast axis bank atm blast blast in imphal blast in manipur blast in phone great blast escape how paper blast work imphal blast manipur blast 2019 mobile battery blast mobile blast mobile phone blast mobile phone blast during online class in satna mobile phone blast in madhya pradesh mobile phone explodes in satna mp blast in phone paper blast remote control blast work satna atm blast smart phone blast
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें