Advertisment

Satna News: शराब के लिए डॉक्टर और उनके साथी ने किया बवाल, पुलिसवालों को दी वर्दी उतरवाने की धमकी

Satna News: सतना में शराब के नशे में एक डॉक्टर ने जमकर हंगामा कटा, जिसका अब वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

author-image
Bansal news
Satna News: शराब के लिए डॉक्टर और उनके साथी ने किया बवाल, पुलिसवालों को दी वर्दी उतरवाने की धमकी

Satna News: सतना में शराब के नशे में एक डॉक्टर ने जमकर हंगामा कटा, जिसका अब वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि वीडियो गुरुवार की रात का बताया जा रहा है।

Advertisment

थाने में  किया जमकर हंगामा

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि शराब के नशे में डॉक्टर पुनीत वर्मा और उसके साथी ने थाने में जमकर हंगामा किया। डॉक्टर और उसके साथी ने पुलिस वालों को उनकी वर्दी उतरवा लेने तक की धमकी दे डाली।

शराब देने से मना करने पर किया हंगामा

दरअसल पूरा मामला यह है कि डॉ और उनके साथी शराब की पार्टी कर रहे थे। पार्टी में उन्हें शराब की कम पड़ गई और शराब लेने के लिए वो सीधे सतना के धमारी के पास एक ठेके में पहुँच गए। देर रात होने की वजह से दुकानदार ने शराब देने से मना कर दिया। इस बात पर डॉक्टर और उनके साथी ने बवाल करना शुरू कर दिया।

दुकानदार ने पुलिस को इसकी तत्काल सूचना दी और पुलिस डॉ पुनीत और उनके साथी को थाने ले आई। फिर क्या था, डॉक्टर और उनके साथी थाने में भी बवाल करना शुरू कर दिया। इस घटना का पुलिसवालों ने वीडियो भी बना ली।

Advertisment

मेडिकल परीक्षण के बाद दोनों को छोड़ा

हंगामा काफी देर तक चला हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद दोनों ने बाद में पुलिस से माफी भी मांगी। पुलिस द्वारा मेडिकल परीक्षण कराकर समझाइश देते हुए दोनों को देर रात छोड़ दिया।

ये भी पढ़ें: 

Sagar News: बुंदेलखंड पर दिग्गजों की नजर, अगस्त में लगातार कई बड़े नेता आएंगे बुंदेलखंड

MP News: जिला पंचायत उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कटारे कांग्रेस में शामिल, पथरिया विधानसभा से मांगी टिकट

Advertisment

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की बेटी को मिली बड़ी उपलब्धि, श्रीलंका में मिसेज इंडिया चुनी गई चेतना तिवारी

Flipkart Big Saving Days: 23 जुलाई से शुरू हो रहा Big Saving Days, इन गैजेट पर मिलेगी बंपर छूट

Satna News Satna latest news mp satna news Satna Viral News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें