Advertisment

Satna GoliKand Update: गोलीकांड के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, थाना प्रभारी लाइन अटैच, 30 हजार का इनाम घोषित

Satna GoliKand 2025 Update: आरोपी अच्चू शर्मा फरार, थाना प्रभारी लाइन अटैच, पुलिस अलर्ट मोड पर

author-image
Ashi sharma
Satna GoliKand Update

Satna GoliKand Update

Satna GoliKand Update: मध्य प्रदेश के सतना जिले में प्रधान आरक्षक को गोली मारने की सनसनीखेज वारदात के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी फरार है। इस मामले में सतना एसपी आशुतोष गुप्ता ने जैतवारा थाना प्रभारी विजय सिंह को पुलिस लाइन अटैच कर दिया है। वहीं आरोपी पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

Advertisment

क्या है मामला?

28-29 अप्रैल की रात जैतवारा थाने के बैरक में यह घटना हुई थी। जानकारी के मुताबिक, थाने में भोजन कर रहे प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग को आरोपी अच्चू उर्फ आदर्श शर्मा ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। घायल प्रिंस गर्ग को तत्काल जिला अस्पताल सतना ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- AICC Fake Calls: कांग्रेस नेत्रियों को फेक कॉल्स कर झांसा, AICC के नाम पर दिया जा रहा था पद का लालच

आरोपी की तलाश में 12 टीमें लगीं

एसपी आशुतोष गुप्ता खुद पूरे ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 12 टीमें सतना सहित मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर इलाके में भी दबिश दे रही हैं।

Advertisment

आरोपी अच्चू शर्मा का आपराधिक रिकॉर्ड

बताया जा रहा है कि आरोपी अच्चू उर्फ आदर्श शर्मा पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल ही में उसने युवक साहिल त्रिपाठी की बाइक चोरी की थी, जिसमें भी उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ था।

यह भी पढ़ें- Gold Rate Today: अक्षय तृतीया पर गोल्ड का जलवा! इंदौर और उज्जैन में सोना-चांदी के भाव ने तोड़े रिकॉर्ड

MP Police News सतना गोलीकांड आरोपी अच्चू शर्मा फरार थाना प्रभारी लाइन अटैच सतना पुलिस न्यूज Satna firing case Satna news update accused Achchu Sharma absconding जैतवारा थाना गोलीकांड
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें