Advertisment

Satna Double Murder: सतना में ऑनर किलिंग! युवक को कार से कुचला, फिर गोली मारकर की प्रेमी जोड़े की हत्या

Satna Double Murder: सतना में ऑनर किलिंग! युवक को कार से कुचला, फिर गोली मारकर की प्रेमी युगल की हत्या,Satna Double Murder Lover couple shot dead Boy crushed by car Fears of honor killing Girl Boy were going to Chitrakoot

author-image
Sonu Singh
Satna Double Murder: सतना में ऑनर किलिंग! युवक को कार से कुचला, फिर गोली मारकर की प्रेमी जोड़े की हत्या

Satna Double Murder: मध्य प्रदेश के सतना जिले में कार सवार प्रेमी युगल की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। डबल मर्डर की इस घटना से जिले में सनसनी फैल गई है। इस मामले में ऑनर किलिंग की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल आरोपी फरार हैं। वहीं पुलिस प्रशासन भी चौकन्ना हो गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Advertisment

रविवार को सतना में इस दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया। जानकारी के मुताबिक, अपराधियों ने नया गांव थाना क्षेत्र के गुप्त गोदावरी के पास घटना को अंजाम दिया है। मृतक युवक एक शराब कंपनी में मैनेजर था। जबकि युवती उसकी सहयोगी थी।

दोनों रविवार दोपहर करीब 3 बजे कार से सतना से चित्रकूट की ओर जा रहे थे। तभी दूसरी कार में सवार अज्ञात लोगों ने गुप्त गोदावरी के रजौला गांव में पड़हा मोड़ के पास प्रेमी युगल की कार रुकवाने की कोशिश की और फायरिंग भी की। थोड़ी दूर जाने के बार कार पटल गई, तब अपराधियों ने युवक को अपनी कार से कुचल दिया फिर युवक-युवती की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।

दिनदहाड़े हत्या की वारदात से जिले में सनसनी फैल गई है। इस दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही सतना जिले के एडिशनल एसपी सुरेंद्र कुमार जैन घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी घटना का जायजा लिया। वहीं फॉरेंसिक टीम भी जांच के लिए बुलाई गई है।

Advertisment
Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi bhopal crime news MP crime Chitrakoot mp crime news satna Satna News Madhya Pradesh Crime news Satna Crime couple shot dead in Satna Double Murder Satna Crime News Satna Double Murder
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें