Advertisment

खेतों में घुसकर कर रहे थे फसलें बर्बाद: गुस्साए ग्रामीणों ने मवेशियों को उफनती नदी में धकेला, 4 लोगों पर FIR दर्ज

Satna Cow News: सतना में गायों को नदी में फेंकने का मामला, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन, इसलिए की थी ये कायराना हरकत!

author-image
Preetam Manjhi
Satna-Cow-News

Satna Cow News: सतना के रैगांव से सामने आई गायों को नदी में धकेलने की घटना इंसानियत को बेहद शर्मसार करती है। यहां गायों को नदी के तेज बहाव में जानबूझकर धकेल दिया जाता है। मवेशी तड़पते हुए स्टॉप डैम से नीचे गिर जाती हैं और तपड़ने लगती हैं। इस पूरी घटना के दृश्य ने देखने वालों के दिलों को झकझोर कर रख दिया।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, मवेशी गांव के खेतों में घुसकर नुकसान कर रहे थे, जिसके चलते गुस्साए कुछ ग्रामीणों ने सभी मवेशियों को घेरकर उफनती नदी में धकेल दिया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

सतना की टमस नदी में गायों के साथ हुई इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो के वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आ गया और दोषियों की तलाश में जुट गया। दरअसल, ये वीडियो न केवल मानवता को शर्मशार करने वाला है, बल्कि पशुओं के प्रति क्रूरता को भी उजागर कर रहा है।

गायों को नदी में किसने, कैसे और क्यों धकेला

खबर के मुताबिक मवेशी आरोपियों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे थे। इस वजह से कुछ बदमाशों ने जानबूझकर गायों को टमस नदी में धकेल दिया। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस एक्टिव हुई और इस पूरे मामले में 4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया।

Advertisment

नदी में इतनी सारी गायें कहां से आईं‌?

जानकारी के मुताबिक, गायें ग्रामीणों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहीं थी, जिसके चलते कुछ ग्रामीण गायों को इकट्ठा करके नदी के पास लाते हैं और उफनती नदी में जबरन धकेल देते हैं। इसके बाद गायें स्टॉप डैम में गिर जाती हैं। डैम में गिरने के बाद गायों के पैर ऊपर और मुंह पानी में डूब जाते हैं और वे तड़पने लगती हैं।

गायों को नदी में कूदने के लिए किया मजबूर

वायरल वीडियो में ये साफ दिख रहा है कि कुछ युवक नदी के किनारे कई सारी गायों को इकट्ठा करके नदी के पास लाते हैं और उन्हें पानी में उतरने के लिए मजबूर कर देते हैं। निर्दयी न केवल गायों को धक्का मारते हैं, बल्कि उनके साथ मारपीट करके उन्हें नदी में कूदने के लिए मजबूर कर देते हैं।

पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

मामला सामने आते ही पुलिस छान-बीन में जुट गई थी। वीडियो की गहराई से समीक्षा कर दोषियों की पहचान कर 4 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: CM मोहन ने दी बड़ी खुशखबरी: प्रदेश में 5 जगह खुलेंगे आयुर्वेदिक कॉलेज, मिलेंगी ये सुविधाएं

hindi news MP news Satna News एमपी खबर हिंदी खबर cows thrown into the river in satna satna cow news सतना में गायों को नदी में फैंका सतना गाय खबर सतना नदी में गायों को फैंका सतना खबर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें