मध्यप्रदेश की राजनीतिक से एक बड़ी खबर सामने आई है। हालांकि मामला होली के दिन का है लेकिन कांग्रेस में गुटबाजी खुलकर सामने आई है। होली मिलन समारोह के दौरान कांग्रेसियों को कमलनाथ जिंदाबाद के नारे लगाना महंगा पड़ गया। कमलनाथ जिंदाबाद के नारे को लेकर कांग्र्रेस के नेताजी भड़क उठे और कमलनाथ को खुलेआम गंदी गंदी गालियां दे डाली। इतना ही नहीं नेता जी ने कमलनाथ को गाली देने के साथ साथ उन्हें जान से मारने की धमकी तक दे डाली। इस पूरे मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार 22 मार्च को होली पर्व के उपलक्ष्य में सतना जिले के वेंकटेश मंदिर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के शहर महामंत्री संदीप अरोड़ा कमलनाथ जिंदाबाद के नारे सुनते ही भड़क उठे और कमलनाथ पर गालियों की बौछार कर दी। बताया जा रहा है कि महामंत्री इतने गुस्से में थे कि उन्होंने कमलनाथ को जान से मारने की धमकी तक दे डाली। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में जिला महामंत्री यह कहते हुए दिखाई दे रहे है कि कमलनाथ कौन है? सोनिया गांधी है कांग्रेस की नेता, उसका नाम लो। इसके बाद एक दूसरे को मारने की धमकी देने लगे। उसके बाद जिला महामंत्री ने कहा कि हम धमकी नहीं देते सीधे मारते हैं। कमलनाथ को मारेंगे तुमको नहीं मारेंगे। वीडियो में साफ तौर पर देखा सकता है कि जिला महामंत्री ने कमलनाथ को कई बार गंदी-गंदी गालियां दी।