हाइलाइट्स
- सतना में तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत
- तीनों बच्चे नहाने गए थे और एक-एक कर डूब गए
- हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल
Satna News: मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां तालाब में नहाने के दौरान डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। एक-एक कर तीनों बच्चे तालाब में समा गए और उन्हें बचाया नहीं जा सका। घटना की खबर लगते ही गांव और परिवार में हड़कंप मच गया। हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है।
तालाब में नहाने गए थे तीनों बच्चे
यह दर्दनाक हादसा सतना जिले के धारकुंडी थाना क्षेत्र के अमुआ तालाब में हुआ। बताया जा रहा है कि नकैला गांव के तीन बच्चे अभिजीत रावत (8 साल), अवि रावत (7 साल), और प्रिंस रावत (8 साल) अमुआ तालाब में नहाने गए थे। तीनों बच्चे गर्मी में तालाब में खेलने और नहाने के लिए तालाब पहुंचे थे। इस दौरान एक-एक कर तीनों बच्चे गहरे पानी में डूब गए। उन्हें बचाया नहीं जा सका।
एक-दूसरे को बचाने में गई तीनों की जान
स्थानीय लोगों और पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि पहले एक बच्चा तालाब में डूबने लगा, तो दूसरा उसे बचाने गया। फिर तीसरा भी उन्हें बचाने के लिए तालाब में उतरा। लेकिन तीनों ही बच्चे एक-एक डूब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने निकाले तीनों बच्चों के शव
घटना की जानकारी मिलते ही धारकुंडी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों बच्चों के शव तालाब से बाहर निकाले गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया, पीएम होने के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें… MP Lokayukta Police Action: लोकायुक्त की कार्रवाई, रिश्वत लेते रोजगार सहायक गिरफ्तार, जानें क्यों मांगी थी घूस
गांव में शोक का माहौल
इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है। एक साथ तीन बच्चों की मौत ने पूरे गांव को झकझोर दिया है। परिजन बदहवास हैं और पूरे गांव में गम का माहौल छा गया है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।
नर्सिंग छात्रों को MP हाईकोर्ट से बड़ी राहत: अब निर्धारित तिथियों पर ही होंगी परीक्षाएं, हाई लेवल कमेटी की भूमिका समाप्त
MP High Court Nursing Student Exams : मध्यप्रदेश के नर्सिंग छात्रों के लिए जबलपुर हाईकोर्ट से बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। नर्सिंग कॉलेजों में लंबे समय से परीक्षा को लेकर हो रही देरी पर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए आदेश दिया है कि 2022-23 सत्र की लंबित परीक्षा हर हाल में 28 और 29 अप्रैल को कराई जाए। कोर्ट ने साफ कहा कि परीक्षा को बार-बार टालना उचित नहीं है, इससे छात्रों के भविष्य पर गंभीर असर पड़ता है। इस खबर को पूरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,,,