Advertisment

Satna Airport Inauguration: जल्द शुरू होगा सतना एयरपोर्ट, हफ्ते में 2 दिन मिलेगी पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा

Satna Airport Inauguration: सतना एयरपोर्ट पूरी तरह बनकर तैयार है। यहां से जल्द ही पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के तहत फ्लाइट्स भी शुरू होंगी। लेकिन सतना एयरपोर्ट के उद्घाटन की वजह से अभी फ्लाइट्स बुधवार और रविवार को सतना की जगह रीवा-सिंगरौली से चल रही हैं।

author-image
Rahul Garhwal
Satna Airport Inauguration flight schedule

Satna Airport Inauguration: सतना एयरपोर्ट पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है। एयरपोर्ट क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसे बनाया गया है। इससे पर्यटकों को सतना और इसके आसपास के फेमस पर्यटन स्थलों तक पहुंचने में आसानी होगी। यहां से जल्द ही पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के तहत फ्लाइट्स भी शुरू होंगी।

Advertisment

सतना की जगह अभी रीवा-सिंगरौली से फ्लाइट्स

सतना से हफ्ते में 2 दिन के लिए वायु सेवा का शेड्यूल जारी कर दिया गया था, लेकिन सतना एयरपोर्ट के उद्घाटन की वजह से अभी फ्लाइट्स बुधवार और रविवार को सतना की जगह रीवा-सिंगरौली तक जा रही हैं।

हफ्ते में 2 दिन फ्लाइट्स

satna airport flight schedule

सतना एयरपोर्ट से हफ्ते में 2 दिन बुधवार और रविवार को फ्लाइट्स हैं। अभी सतना एयरपोर्ट के उद्घाटन की वजह से बुधवार-रविवार को फ्लाइट्स रीवा-सिंगरौली तक जा रही हैं।

बुधवार -जबलपुर - रीवा - सिंगरौली - रीवा - जबलपुर - भोपाल

रविवार -खजुराहो - रीवा - सिंगरोली - रीवा - खजुराहो - भोपाल

इन पर्यटन स्थलों तक जाना होगा आसान

पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा राज्य सरकार की एक प्रमुख योजना है, जिसका उद्देश्य देश के पर्यटन स्थलों को बेहतर हवाई कनेक्टिविटी प्रदान करना है। सतना एयरपोर्ट से जुड़ने वाले रूट्स को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है ताकि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को अधिक सुविधाएं मिल सकें। सतना एयरपोर्ट के चालू होने से आसपास के पर्यटन स्थल जैसे खजुराहो, चित्रकूट और मैहर मंदिर तक पहुंचना सुगम होगा। यह क्षेत्र धार्मिक और ऐतिहासिक पर्यटन के लिए प्रसिद्ध है और अब देश-विदेश के पर्यटक आसानी से इन स्थलों की यात्रा कर सकेंगे।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: महाकुंभ शाही स्नान में बस कुछ ही दिन बाकी: आज ही कर लें महाकुंभ सहित अयोध्या और वाराणसी के लिए IRCTC का स्पेशल टूर पैकेज

ऐसे बुक सकते हैं फ्लाइट की टिकट

सतना एयरपोर्ट के शुरू होने से न केवल पर्यटन क्षेत्र में वृद्धि होगी बल्कि स्थानीय व्यापार और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। होटल, गाइड सेवा, ट्रांसपोर्ट और अन्य सहायक सेवाओं को इससे फायदा मिलेगा। सतना एयरपोर्ट का संचालन क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन और व्यापार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। अब जल्द ही पर्यटक हवाई यात्रा का लुत्फ उठाकर इस क्षेत्र की सुंदरता और ऐतिहासिक धरोहरों का आनंद ले सकेंगे। पर्यटक वायु सेवा में बुकिंग के लिए www.flyola.in वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं। इसके साथ ही 18004199006 पर कॉल करके भी टिकट बुक कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: नए साल में करोड़ों ग्राहकों को तोहफा: इस बैंक ने घटाई अपनी ब्याज दरें, MCLR में कटौती से घटेगी होम लोन की EMI

Advertisment
Satna Airport satna airport flight schedule Satna Airport Inauguration Satna Airport Inauguration date satna airport image satna airport history satna airport flight schedule today satna airport flight
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें