/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/accident-3-2.jpg)
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां मैहर थाना अंतर्गत जीतनगर के पास देर रात कार और ट्रक में जोरदार भीड़ंत हो गई। जिससे मौके पर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। दरअसल मैहर निवासी व्यापारी सत्य प्रकाश उपाध्याय अपने परिवार के साथ रात 11.30 बजे के आसपास सतना से मैहर की ओर आ रहे थे इसी दौरान उनकी कार ट्रक से टकरा गई वहीं इस हादसे में मौके पर ही सत्य प्रकाश उपाध्याय, उनकी पत्नी और बेटी की मौत हो गई जबकि बेटे को गंभीर हालत में सतना रिफर किया गया जहां उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
परिवार ने ली आखिरी सेल्फी
सतना से मैहर जाते समय परिवार ने रात साढ़े 10 बजे एक रेस्टोरेंट में भोजन किया। वहीं भोजन के बाद सबने आखिरी सेल्फी भी ली। जिसके बाद परिवार मैहर की ओर निकल गया वहीं रात 11.30 बजे के आसपास उनकी गाड़ी सामने आ रहे तेज रफ्तार ट्रेक से टकरा गई। वहीं मौके पर ही पति,पत्नी और बेट की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक इस हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और सर्चिंग अभियान शुरू कर ड्राइवर को पकड़ लिया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें