Advertisment

Satish Kaushik Propose Neena Gupta: जब बिन ब्याहे प्रेग्नेंट होने पर नीना का साथ देने वाले थे सतीश ! आखिर क्यों नहीं हो पाया रिश्ता

दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक अलविदा कह चुके है। वहीं पर इस दुखद समय पर उनके अनगिनत किस्से सामने आ रहे है। ऐसा ही एक किस्सा मशहूर एक्ट्रेस नीना गुप्ता से जुड़ा है। जो बेहद खास है वहीं लोग अनछुआ भी।

author-image
Bansal News
Satish Kaushik Propose Neena Gupta: जब बिन ब्याहे प्रेग्नेंट होने पर नीना का साथ देने वाले थे सतीश ! आखिर क्यों नहीं हो पाया रिश्ता

Satish Kaushik Propose Neena Gupta: जहां पर आज बॉलीवुड की दुनिया का चमकता सितारा यानि दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक अलविदा कह चुके है। वहीं पर इस दुखद समय पर उनके अनगिनत किस्से सामने आ रहे है। ऐसा ही एक किस्सा मशहूर एक्ट्रेस नीना गुप्ता से जुड़ा है। जो बेहद खास है वहीं लोग अनछुआ भी।

Advertisment

जब नीना को सहारा देने वाले थे सतीश

आपको बताते चलें कि, ये उस वक्त की बात है जब नीना गुप्ता स्टार क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स को दिल दे बैठी थीं और वह प्रेग्नेंट हो गई थीं। विवियन पहले से शादीशुदा थे इसलिए एक्ट्रेस उनसे शादी नहीं कर सकती थीं। हर तरफ से उनको प्रेग्नेंट होने की वजह से कोसा जा रहा था। उस मुश्किल दौर में दोस्त सतीश कौशिक ने दर्द को समझा और शादी के प्रपोज कर दिया था। वो नहीं चाहते थे कि, ऐसी मुश्किल घड़ी में नीना जरा भी अकेला महसूस करें।जब सतीश कौशिक ने शादी के लिए प्रपोज किया था तब खुद सिंगल थे। नीना गुप्ता को इस परेशानी में देख उन्होंने कहा था कि, 'मैं हूं ना, तू चिंता क्यों करती है। अगर बच्चा डार्क स्किन कलर का हुआ तो हम शादी कर लेंगे और किसी को शक नहीं होगा।' लेकिन ये प्रस्ताव नीना ने नहीं स्वीकार किया और रिश्ता टूट गया।

काफी अच्छे दोस्त थे नीना और सतीश

आपको बताते चलें कि, बॉलीवुड अभिनेता सतीश कौशिक और नीना गुप्ता उस वक्त अच्छे दोस्त थे। दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग थी। यहां पर नीना गुप्ता ने अपनी बेटी मसाबा की परवरिश खुद की थी। एक्ट्रेस ने साल 2008 में विवेक मेहरा से शादी की। वहीं सतीश कौशिक ने शशि से साल 1985 में शादी की थी। दोनों का 9 साल बाद एक बेटा हुआ था। लेकिन, 2 साल बाद ही बेटे का निधन हो गया था। जिससे सतीश कौशिक काफी टूट से गए थे। इसके बाद 56 साल की उम्र में सतीश फिर पिता बने। सरोगेसी के जरिए बेटी वंशिका का जन्म हुआ।

satish kaushik death Satish Kaushik funeral Satish Kaushik Last film Satish Kaushik last Photo Satish Kaushik Last Photo bollywood entertainment hindi news Satish Kaushik last rites satish kaushik passed away Satish Kaushik proposed Neena Gupta
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें