Advertisment

Satish Kaushik Prayer Meet: इस दिन दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक को दी जाएगी श्रद्धांजलि ! अनुपम खेर ने निभाया दोस्ती का फर्ज

21 मार्च को एक्टर की प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी, जिसकी तैयारी उनके जिगरी दोस्त अनुपम खेर ने संभाली है।

author-image
Bansal News
Satish Kaushik Prayer Meet: इस दिन दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक को दी जाएगी श्रद्धांजलि ! अनुपम खेर ने निभाया दोस्ती का फर्ज

Satish Kaushik Prayer Meet: जैसा कि, बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक के आकस्मिक निधन से सबको तोड़ कर रख दिया है वहीं पर इस निधन के बाद खबर आ रही है कि, 21 मार्च को एक्टर की प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी, जिसकी तैयारी उनके जिगरी दोस्त अनुपम खेर ने संभाली है।

Advertisment

कई सितारें रहेगें मौजूद

आपको बताते चलें कि, दिवंगत एक्टर की कोई चौथा सेरेमनी आयोजित नहीं की जा रही है जिसमें परिवार 20 मार्च तक हर दिन प्रार्थना करेगा तो वहीं पर 21 मार्च को सतीश कौशिक की प्रेयर मीट आयोजित की जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक कौशिक के करीबी दोस्त अनुपम खेर इसका आयोजन करेंगे. दिवंगत एक्टर की प्रेयर मीट में इंडस्ट्री के तमाम सितारों के आने की उम्मीद जताई जा रही है। जिसके लिए किस जगह पर कार्यक्रम होगा इसकी जानकारी नहीं आई है जो आज तय किया जाने वाला है।

पिता के निधन से टूटी बेटी

आपको बताते चलें कि, सतीश कौशिक की अचानक हुई मौत से उनकी पत्नी शशि और 10 साल की बेटी वंशिका पूरी तरह से टूट गई हैं. सतीश कौशिक अपनी बेटी को लाइफ में सैटल होते देखने के लिए लंबी जिंदगी जीना चाहते थे। इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है।

delhi police Anupam Kher Satish Kaushik satish kaushik daughter satish kaushik family satish kaushik movies satish kaushik latest news सतीश कौशिक Anupam Kher will arrange for Satish Kaushik's prayer meet Delhi Police investigation in Satish Kaushik death case Satish Kaushik Photos Satish Kaushik Prayer Meet when is Satish Kaushik's prayer meet अनुपम खेर सतीश कौशिक प्रेयर मीट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें