Advertisment

Satish Kaushik Last Comedy Show : रिलीज हुआ 'पॉप कौन' का ट्रेलर ! सतीश कौशिक के किरदार को देख नम हुई फैंस की आंखे, देखें

दिग्गज कलाकार सतीश कौशिक को दुनिया से गए दो तीन दिन हो गए वहीं पर हाल ही  में डिज्नी प्लस हॉटस्टार के नए शो 'पॉप कौन' ( Pop Kaun) का ट्रेलर रिलीज किया गया है।

author-image
Bansal News
Satish Kaushik Last Comedy Show : रिलीज हुआ 'पॉप कौन' का ट्रेलर ! सतीश कौशिक के किरदार को देख नम हुई फैंस की आंखे, देखें

Satish Kaushik Last Comedy Show: बॉलीवुड के गलियारे से फिल्म सामने आ रही है जहां पर दिग्गज कलाकार सतीश कौशिक को दुनिया से गए दो तीन दिन हो गए वहीं पर हाल ही  में डिज्नी प्लस हॉटस्टार के नए शो 'पॉप कौन' ( Pop Kaun) का ट्रेलर रिलीज किया गया है। जिसे देख फैंस की आंखें भर गई।

Advertisment

कॉमेडी से भरपूर है पॉप कौन का ट्रेलर

आपको बताते चलें कि, सामने आया 'पॉप कौन' का ट्रेलर कॉमेडी से भरपूर है और इसमें सतीश कौशिक भी कॉमेडी का तड़का लगाते दिख रहे हैं. इस शो की कहानी कुणाल खेमू के कैरेक्टर पर आधारित है. इसमें ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कुणाल खेमू के कैरेक्टर के पिता कौन हैं? जॉनी लीवर, राजपाल यादव और सतीश कौशिक सभी खेमू के पिता की भूमिका निभाते हैं। इस शो को फरहाद सांझी द्वारा निर्देशित किया गया है तो वहीं पर 17 मार्च से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा.कुणाल खेमू ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर को कैप्शन के साथ साझा किया, "कॉमेडी के दिग्गज सतीश कौशिक जी को सलाम, जिनके काम ने हमें सालों तक हंसाया :) #HotstarSpecials #PopKaun - सभी एपिसोड 17 मार्च से केवल @disneyplushotstar पर स्ट्रीमिंग." बता दें कि, इस शो में डेब्यू कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन कर रही है।

[embed]

फैंस ने दिए रिएक्शन

आपको बताते चलें कि, ट्रेलर देखने के बाद फैंस के रिएक्शन सामने आए है जिसमें केंट्स के जरिए अपना प्यार बरसाते दिखे. एक यूजर ने लिखा, "मैं वास्तव में सतीश कौशिक सर को याद करूंगा. वह लेजेंडरी थे. उन्होंने अभी भी हमारे चेहरों पर मुस्कान और ढेर सारी हंसी छोड़ने की कोशिश की, जबकि उन्होंने अपनी विदाई ली. ज्यादा प्यार। आपको बताते चलें कि,  बुधवार को गुरुग्राम में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. गुरुवार को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया है।

rajpal yadav Saurabh Shukla Satish Kaushik Kunal Khemu कुणाल खेमू Chunky Panday Jamie Lever Johny Lever Kunal Kemmu Nupur Sanon Pop Kaun चंकी पांडे जेमी लीवर" जॉनी लीवर नूपुर सेनन पॉप कौन राजपाल यादव सतीश कौशिक सौरभ शुक्ला
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें