हाइलाइट्स
-
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सती की खबर
-
पति की चिता पर बैठकर हुई सती
-
पुलिस सती होने की खबर को कर रही खारिज
CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक महिला के सती होने की खबर है।
बताते हैं यहां पति की मौत के बाद एक महिला ने उसकी जलती चिता पर बैठकर खुद को सती कर लिया। हालांकि, पुलिस सती होने की खबर को खारिज कर रही है।
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, लेकिन शुरुआती जांच में सती होने जैसा कुछ नहीं लग (CG News) रहा है।
Chhattisgarh में सती हो गई महिला! पति की अंत्येष्टि के बाद लापता, चिता के पास मिली साड़ी#Chhattisgarhi #cgnews #crime #Raigarh #satinews pic.twitter.com/Im6V3hKXIe
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 15, 2024
इसलिए सती होने की आशंका
रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक दिवांग पटेल ने बताया कि जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर ग्राम चिटककानी में कैंसर से अपने पति जयदेव गुप्ता की मौत के बाद महिला द्वारा चिता पर खुद को सती करने का मामले प्रकाश में आया है।
हालांकि, पूरे मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि महिला को किसी ने चिता पर ना तो सवार होते देखा है ना जलते हुए। बस मुक्ति धाम में महिला के कुछ सामान मिलने से आशंका लगाई जा रही है कि वह अपने पति के साथ सती हो (CG News) गई।
महिला सती हुई?
रायगढ़ जिले के चिटकाकानी के रहने वाले जयदेव गुप्ता (65) की कैंसर की वजह से रविवार को मौत हो गई।
इसके बाद शाम करीब 5 बजे उनके शव का अंतिम संस्कार किया गया। रात करीब 11 बजे परिजनों ने देखा तो जयदेव की पत्नी गुलापी गुप्ता (57) घर से गायब थीं।
इसके बाद परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। काफी ढूंढने के बाद परिजन आशंका के चलते श्मशान घाट पर पहुंचे।
वहां जयदेव की चिता के पास ही गुलापी का सामान पड़ा मिला है। ऐसे में परिजनों का कहना है कि महिला की पति की चिता में जल कर मौत हुई है।
बेटे से भी पूछताछ, अन्य एंगल से भी जांच
इस पूरे मामले में रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर पुलिस ने महिला के बेटे से रिपोर्ट लेकर गुमशुदगी की धाराओं में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
सूचना के बाद पुलिस श्मशान घाट भी पहुंची और चिता स्थल का मौका मुआयना किया।
वहां से मिले साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है।
साथ ही मामले में बेटे से भी जानकारी ली जा रही है। मामले में सती के अलावा अन्य एंगल से भी जांच की जा रही है।
ऐसे में जांच के बाद ही महिला के मौत के सही करणों का पता लग (CG News) पाएगा।
बेटा बोला- रात में घर से निकल गई मां
जयदेव गुप्ता के बेटे सुशील गुप्ता ने बताया कि पिता का अंतिम संस्कार शाम को किया गया।
इसके बाद मां रात में घर से बिना किसी को कुछ बताए कहीं चली गईं। आसपास तालाश की गई, लेकिन वह नहीं मिली।
बाद में पिता के चिता के पास जाकर देखा तो उनके कुछ सामान मिले।
लॉर्ड बेंटिक ने लगाई थी सती प्रथा पर रोक
सती प्रथा (Sati Partha) एक कुप्रथा थी, जिसमें पति की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी को उसकी चिता में जीते जी झोंक दिया जाता था
और भारत में इस कुप्रथा को समाप्त करने का श्रेय अंग्रेज वायसराय विलियम बेंटिक (Viceroy Lord William Bentinck) को जाता है, जिन्होंने चार दिसंबर 1829 को सती प्रथा पर रोक लगा दी।
लॉर्ड बेंटिक भारतीय समाज से तमाम बुराइयां खत्म करने के हिमायती थे। हालांकि, इसके बाद भी गाहे-बगाहे ऐसी घटनाएं सामने आती रही हैं।