Sasaram: बिहार के सासाराम और नालंदा में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा का दौर अब भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में शनिवार शाम बम ब्लास्ट की घटना सामने आई, जिसमें कंम से कम 8 लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय अस्पताल रेफर कर दिया गया। ब्लास्ट के कारणों का अभी तक पता नहीं चला सका है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, सासाराम के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा, “सासाराम में एक बम विस्फोट हुआ था। घायल लोगों को बीएचयू अस्पताल भेजा गया था। हम अभी सभी कोणों की जांच कर रहे हैं। विस्फोट का कारण अज्ञात है।”
Bihar | There was a bomb blast in Sasaram. Injured people were referred to BHU hospital. We’re investigating all the angles right now. The cause of the blast is unknown: Dharmendra Kumar, Sasaram DM
— ANI (@ANI) April 1, 2023
बता दें कि बम ब्लास्ट की घटना रामनवमी के अवसर पर शहर में सांप्रदायिक झड़पों के एक दिन बाद हुई है। इससे पहले रामनवमी के जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच झड़प के बाद की खबर सामने आई थी जिसके बाद शुक्रवार को सासाराम शहर में धारा 144 लागू कर दिया गया था। पुलिस के मुताबिक, लोगों ने पथराव किया और कई वाहनों और सड़क किनारे लगी दुकानों में भी तोड़फोड़ की। झड़प की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
हिंसा की ऐसी ही घटनाएं बिहारशरीफ से भी सामने आई हैं। बिहार पुलिस ने अब तक रामनवमी के दौरान नालंदा और सासाराम में आगजनी, हिंसा और झड़प के आरोप में कुल 45 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस विभाग ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि नालंदा के बिहारशरीफ और रोहतास के सासाराम में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।