हाइलाइट्स
- IAS प्रमोशन का रास्ता दो साल बाद फिर खुला।
- दिल्ली में हुई DPC बैठक में 16 पदों पर चर्चा।
- सूची में 1995 से 2008 बैच तक के अफसरों के नाम।
Delhi DPC Meeting- SAS Officers Promotion Notification 2025 Details Update: दो साल से रुके आईएएस (IAS) पदोन्नति के रास्ते अब फिर से खुल गए हैं। दिल्ली में हुई DPC बैठक में राज्य प्रशासनिक सेवा (State Administrative Service) के अधिकारियों के लिए चर्चा की गई और जल्द ही पदोन्नति का नोटिफिकेशन आने की संभावना बन गई है। इस बैठक में मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन शामिल हुए।
DPC बैठक में 16 पदों पर विचार
मध्यप्रदेश के राज्य प्रशासनिक सेवा (State Administrative Service) के अधिकारियों को IAS अवॉर्ड मिलने की राह स्पष्ट हुई है। दिल्ली में हुई डीपीसी की बैठक में कुल 16 पदों पर विचार हुआ, जिसमें 1995–2008 बैच के अधिकारी शामिल हैं। दरअसल 2023 और 2024 के लिए कुल 16 पदों पर प्रमोशन होना है, जिसके लिए अधिकारियों के नामों पर विचार हुआ।
किस बैच के अधिकारियों के नामों पर चर्चा?
बैठक में 2006, 2007 और 2008 बैच के अधिकारियों के अलावा 1995 से 2006 बैच के कुछ लम्बित नाम जैसे नारायण प्रसाद नामदेव, पंकज शर्मा, जयेंद्र कुमार विजयवत्त, मनोज मालवीय, कैलाश बुंदेला, केसी नागर, अनिल डामोर और नंदा कुशरे को भी शामिल किया गया। सूत्रों के अनुसार, राज्य प्रशासनिक सेवा के लगभग 14 अधिकारियों को IAS पदोन्नति मिलने की संभावना है।
पंकज शर्मा और केसी नागर की स्थिति
दो अधिकारी पंकज शर्मा और केसी नागर के लिए फिर से बंद लिफाफे (Sealed cover) की स्थिति बन सकती है। पंकज शर्मा के खिलाफ विभागीय जांच (DE) अभी भी चल रही है, जिसके कारण पिछली कई डीपीसी में भी उनके नाम पर फैसला नहीं हो पाया था। डीपीसी की बैठक के बाद अब जल्द ही आईएएस अवॉर्ड का नोटिफिकेशन जारी होने की उम्मीद है।
ये खबर भी पढ़ें… Bhopal Police Transfer List: भोपाल पुलिस में थोकबंद तबादले, कई SI, ASI और आरक्षकों के थाने बदले
आईपीएस अवार्ड का इंतजार
राज्य पुलिस सेवा (रापुसे) के अधिकारियों को भी आईपीएस अवॉर्ड मिलना है। 2024 के लिए 5 पदों पर प्रमोशन के लिए प्रस्ताव मई में यूपीएससी को भेजा जा चुका है।