Advertisment

Saryu Canal Project: 40 सालों से अटकी परियोजना हुई पूरी, कल PM मोदी करेंगे लोकार्पण

Saryu Canal Project: 40 सालों से अटकी परियोजना हुई पूरी, कल PM मोदी करेंगे लोकार्पण Saryu Canal Project: stuck for 40 years completed, PM Modi will inaugurate tomorrow

author-image
Bansal News
PM Modi On Audit Day: पहले ऑडिट दिवस पर बोले मोदी, 'कैग को लेकर लोगों की मानसिकता बदली'

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi शनिवार को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर का दौरा करेंगे और बहराइच, श्रावस्ती एवं बलरामपुर से हो कर गोरखपुर तक जाने वाली 318 किलोमीटर लम्बी एवं करीब 9,800 करोड़ रूपए की लागत वाली सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना Saryu Canal Project का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि इस परियोजना से तकरीबन 14 लाख हेक्टेयर जमीन को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा और करीब 29 लाख किसानों को फायदा पहुंचेगा।

Advertisment

पीएमओ के मुताबिक, इस परियोजना पर काम की शुरुआत 1978 में हुई थी लेकिन बजट आवंटन, संबंधित विभागों के बीच समन्वय और उपयुक्त निगरानी के अभाव में इसमें देर हुई और करीब चार दशकों तक यह जमीन पर नहीं उतर सकी। पीएमओ ने कहा कि किसानों के कल्याण और उनके सशक्तीकरण के साथ ही राष्ट्रीय महत्व की लंबित परियोजनाओं को प्राथमिकता के साथ पूरा करने की प्रतिबद्धता की वजह से प्रधानमंत्री ने इस परियोजना पर अपना ध्यान केंद्रित किया।

इस परियोजना को पूरा करने के मकसद से मोदी, वर्ष 2016 में इसे प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत ले आए और इसे समय सीमा के भीतर पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया। पीएमओ ने बताया कि इसे साकार करने के लिए भूमि अधिग्रहण और कानूनी अड़चनों सहित अन्य समस्याओं का समाधान निकाला गया और इसी का परिणाम है कि इस महत्वपूर्ण परियोजना का काम चार वर्षों के भीतर ही पूरा कर लिया गया।

पीएमओ ने कहा कि इस परियोजना को 9800 करोड़ रुपये में पूरा किया गया। इसमें से 4600 करोड़ रुपये का प्रावधान पिछले चार वर्षों में किया गया।इस परियोजना में पांच नदियों को भी जोड़ा गया है। घाघरा, सरयू, राप्ती, बाणगंगा एवं रोहिन नदियों को जोड़ते हुए 318 किलोमीटर लम्बी मुख्य नहर और इससे जुड़ी 6,600 किलोमीटर लिंक नहरों वाली उक्त नहर से पूर्वांचल के नौ जिलों बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर और गोरखपुर के 25 से 30 लाख किसानों को लाभ मिलेगा।

Advertisment

पीएमओ ने कहा कि इस परियोजना में देरी की वजह से क्षेत्र के किसानों को भारी नुकसान हुआ लेकिन अब इससे उन्हें लाभ मिलेगा। ‘‘अब क्षेत्र के किसान बड़े स्तर पर पैदावार कर सकेंगे और क्षेत्र की कृषि उत्पादक क्षमता का लाभ उठाएंगे।’’

PM Modi pm narendra modi Balrampur narendra modi modi modi live modi live news Modi Speech modi speech today narendra modi youtube pm modi latest speech PM Modi Speech pm modi speech latest pm modi speech today PM Narendra Modi Speech pm narendra modi speech latest Prime Minister Narendra Modi balrampur news pm modi news pm modi live development projects PM Modi in UP pm of india modi in gorakhpur PM Modi in Gorakhpur balarampur balrampur railway station bansagar canal project canal projects indira gandhi canal project madhya ganga canal project pm modi bengal rally pm modi bengal visit pm modi gorakhpur pm modi gorakhpur visit pm modi in bengal pm modi saryu canal project pm modi visit gorakhpur pm narendra modi inaugurate saryu canal national project projects failure saryu canal saryu canal basti stream saryu canal national project saryu canal national project inauguration saryu canal project saryu canal project current news saryu canal project failure saryu canal project latest saryu canal project news saryu canal project updates up canal project up saryu canal project uttar pradesh project
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें