Advertisment

CG News: बिरीघाट पंचायत के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक पर भ्रष्टाचार का आरोप, ग्रामीणों ने CEO -SDM से की शिकायत

CG News: बिरीघाट पंचायत के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक पर भ्रष्टाचार का आरोप, ग्रामीणों ने CEO-SDM से की शिकायत

author-image
BP Shrivastava
CG News:

CG News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर जनपद की बिरीघाट पंचायत एक बार फिर चर्चा में है। इस बार ग्रामीणों ने पंचायत के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक पर गंभीर भ्रष्टाचार और मनमानी को आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने अपना शिकायती आवेदन जनपद के सीईओ और मैनपुर एसडीएम को (CG News) सौंपा।

Advertisment

इस तरह कीं गड़गड़ियां

ग्रामीणों ने 19 बिंदुओं के शिकायत पत्र में बताया कि वाटर सप्लाई के नाम पर 10 लाख रुपए का आहरण किया गया, वहीं अपने करीबों के नाम पर बिल लगाकर राशि निकाली गई। सीसी सड़क निर्माण में फर्जी राशि आहरण और रोजगार साहायिका पर दोहरी नागरिकता का गंभीर आरोप लगाया (CG News) है।

सीईओ ने दिया जांच का आश्वासन

इस मामले में जनपद पंचायत मैनपुर के सीईओ डीएस नागवंशी ने शिकायत को उच्च कार्यालय भेजकर जांच कराने का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों की मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की (CG News) जाए।

ये भी पढ़ें: CG CBI Not Raid Officer House: सीबीआई किसी अफसर के घर नहीं मार सकेगी छापा, इस वजह से लगा दी सरकार ने रोक

Advertisment

ये भी पढ़ें: CG Weather Update: राजनांदगांव में आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत, 5 बच्‍चे और 3 युवक हुए शिकार

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज CG news Gariaband News सीजी न्यूज गरियाबंद  न्यूज Sarpanch-Secretary accused of corruption Birighat Panchayat सरपंच-सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप बिरीघाट पंचायत
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें