Sarpanch Post Auction: पंजाब (Punjab) से सरपंच पद की नीलामी और वह भी करोड़ों में होने की खबर सामने आई है। गुरदासपुर के एक गांव में सरपंच पद के लिए हुई ‘नीलामी’ में एक व्यक्ति ने 2 करोड़ रुपए की बोली (Sarpanch Post Auction) लगाई।
कई नेताओं ने की कड़ी आलोचना
लोकतांत्रिक मानदंडों का उल्लंघन करने वाली इस नीलामी (Sarpanch Post Auction) की कई राजनीतिक नेता कड़ी आलोचना कर रहे हैं। यहां बता दें, पंजाब में ग्राम पंचायतों के चुनाव 15 अक्टूबर को होना हैं। गुरदासपुर के हरदोवाल कलां गांव में सरपंच पद के लिए बोली की शुरुआत 50 लाख रुपए से हुई। इसके बाद यह बढ़ते हुए 2 करोड़ तक पहुंची। दो करोड़ की बोली स्थानीय बीजेपी नेता आत्मा सिंह ने लगाई।
‘नीलामी की राशि गांव के विकास पर खर्च होगी’
चेक के जरिए बोली (Sarpanch Post Auction) लगाने वाले राजनेता ने कहा, गांव के साथियों ने एक ऐसे सरपंच को चुनने का फैसला किया है, जो गांव के लिए अधिकतम धनराशि देगा। उन्होंने कहा कि नीलामी की राशि गांव के विकास पर खर्च की जाएगी। आत्मा सिंह ने कहा कि फंड्स का आवंटन गांव वालों की एक कमेटी के द्वारा तय किया जाएगा। यहां बताते चलें, आत्मा सिंह के पिता भी कभी सरपंच रह चुके हैं।
पंजाब में अन्य गांवों में भी बोली से बनते हैं सरपंच
गुरदासपुर जिले के सबसे बड़े गांवों में से एक हरदोवाल कलां में करीब 350 एकड़ पंचायती जमीन है। हालांकि, यह ऐसा अकेला गांव नहीं है, जहां इस तरह की नीलामी (Sarpanch Post Auction) द्वारा सरपंच चुना जाता है, बल्कि बठिंडा के गहरी बुट्टर गांव में भी सरपंच पद के लिए इसी तरह की बोली लगाई गई थी। एक व्यक्ति ने इस पद के लिए 60 लाख रुपए की बोली लगाई, बावजूद इसके कोई आखिरी फैसला नहीं हो सका।
‘कांग्रेस नेता बोले-यह खुला भ्रष्टाचार…’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने नीलामी की कड़ी निंदा की और इसे अंजाम देने वालों को जेल भेजने की मांग की है। उन्होंने कहा, “यह खुला भ्रष्टाचार है, इस तरह की बोली प्रक्रिया का कोई उदाहरण नहीं है।”
पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, “यह गलत है, मैं सतर्कता ब्यूरो (Vigilance Bureau) से कहना चाहता हूं कि जिसने भी 2 करोड़ रुपए की पेशकश की है, उसके खिलाफ एक्शन किया जाए।”
ये भी पढ़ें: नागपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले- सरकार विषकन्या होती है, जिसके साथ जाती है उसको डुबाती है
5 अक्टूबर को होगा मतदान
पंजाब में 5 अक्टूबर को मतपेटियों के जरिए 13,237 ‘सरपंचों’ और 83,437 ‘पंचों’ के लिए वोटिंग होना है। चुनाव शेड्यूल के मुताबिक, नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर (Sarpanch Post Auction) है।
ये भी पढ़ें: Israel Lebanon War: हिजबुल्लाह ने लेबनान पर इजराइल के ग्राउंड ऑपरेशन की बात नकारी, कहा- नहीं घुसी इजराइली सेना