हाइलाइट्स
-
झाबुआ में सरपंच पति की हत्या
-
हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम
-
हत्या का कारण अभी अज्ञात
रिपोर्ट- श्रवण कुमार मालवीय
Jhabua News: मध्यप्रदेश के झाबुआ (Jhabua News) से हत्या का मामला सामने आया है, जहां मंगलवार की रात हमलावरों ने सरपंच पति की तलवार और पत्थरों से हत्या कर दी। मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से 4 लोगों पर नामजद हत्या का आरोप लगाया है। जो अभी फरार बताए जा रहे हैं।
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक
आपको बता दें कि फरियादी दिनेश भूरिया द्वारा लिखवाई गई पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक खवासा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रतनाली की सरपंच बबली भूरिया के पति राजू भूरिया रोजमर्रा के काम निपटाकर खवासा से बाइक पर अपने गांव रतनाली रात लगभग 9:30 जा रहे थे।
इसी दौरान (Jhabua News) खवासा से कुछ ही किलोमीटर दूर पर घात लगाकर बैठे 4 लोग जीवणा गामड़, सोमा गामड़, अनिल गामड़, महेंद्र गामड़ ने राजू पर तलवार और पत्थरों से हमला बोल दिया। जिसमें सरपंच पति राजू की जान चली गई। सभी हमलावर अजबगढ़ थाना रावटी के निवासी हैं।
राजू के साथ अन्य बाइक पर पीछे चल रहे उन्हीं के पीड़ित भाई दिनेश ने बताया कि हमलावर लगभग चार से पांच लोगों द्वारा भाई राजू पर तलवारों और पत्थरों से हमला किया गया। हमले के बाद राजू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक के भाई ने पुलिस पर लगाए आरोप
वहीं मृतक के भाई ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने घटना के वक्त तत्काल (Jhabua News) खवासा पुलिस को फोन लगाया था, लेकिन पुलिस ने कोई सहयोग नहीं किया और न कोई कार्रवाई की।
उल्टा, पुलिस की तरफ से जबाव में कहा गया कि शव को लेकर थाने आ जाओ पुलिस नहीं आ पाएगी। जबकि पुलिस थाना घटनास्थल से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर था।
एंबुलेंस एक घंटे बाद पहुंची घटनास्थल
हत्या की घटना के 1 घंटे बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची। जिसके बाद शव को लेकर पीड़ित परिजन थांदला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Jhabua News) पर पहुंचे।
वहीं थांदला थाने से पुलिस आने के बाद खवासा चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची।
परिजनों ने पुलिस पर लगाए मिलीभगत के आरोप
पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया है कि कुछ दिनों पहले पास ही के गांव में कुछ लोगों का विवाद राजू से हुआ था।
इसी विवाद की वजह से राजू की हत्या की गई। इसके साथ ही परिजनों ने मामले में पुलिस पर भी मिलीभगत के आरोप लगाए हैं।
आरोपियों को तत्काल पकड़ने की मांग
इधर मामले को लेकर पीड़ित परिवार की तरफ से नाराजगी जाहिर करते हुए आरोपियों को तत्काल पकड़ने की मांग की जा रही है।
इसे लेकर बड़ी संख्या में नाराज ग्रामीण अस्पताल और थाने में इकट्ठा हुए।
पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत कराया गया। राजू के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को (Jhabua News) परिजनों को सौंप जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: झाबुआ में सरपंच पति की हत्या: हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम, मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस मामले की कर रही जांच
वहीं पूरे मामले को लेकर SDOP रविंद्र राठी का कहना है कि मृतक के भाई की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। मामले की (Jhabua News) जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: भोपाल के बोर्डिंग स्कूल के हॉस्टल में 8 साल की मासूम से रेप: बच्ची ने मां को बताई आपबीती