Advertisment

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सरपंच दोस्त की चाकू से हत्या, पोस्टमैन बोला- पत्नी पर बुरी नजर डाल रहा था, इसलिए मार दिया

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सरपंच दोस्त की चाकू से हत्या, पोस्टमैन बोला- पत्नी पर बुरी नजर डाल रहा था, इसलिए मार दिया

author-image
BP Shrivastava
Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के बालोद में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पोस्टमैन ने अपने ही सरपंच दोस्त की धारदार हथियार से हत्या कर दी। आरोपी ने अपने बेडरूम में ही सरपंच पर चाकू से करीब 22 वार किए और उसका गला रेत दिया। इसके बाद शव के पास ही सो गया। मामला डौंडी लोहारा थाने के संजारी चौकी क्षेत्र का है।

Advertisment

सरपंच बीजेपी नेता था

पुलिस ने आरोपी पोस्टमैन को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सरपंच ने पत्नी पर गलत नजर डाली थी, इसके चलते उसे मार डाला है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। बताया जा रहा है कि सरपंच बीजेपी का स्थानीय नेता (Chhattisgarh News) था।

दोनों अच्छे दोस्त थे, साथ शराब पीते थे

जानकारी के मुताबिक, विक्रम खेरथा ग्राम पंचायत निवासी रामजी प्रजापति पोस्टमैन है। उसकी गांव के ही सरपंच विक्रम सिन्हा से गहरी दोस्ती थी। दोनों साथ-साथ घूमते और खाते-पीते थे। बताया जा रहा है कि रविवार रात भी रामजी प्रजापति के घर सरपंच विक्रम पहुंचा (Chhattisgarh News) था।

दोनों ने साथ बैठकर शराब पी और खाना खाया। देर रात करीब 2-3 बजे रामजी की पत्नी चीखते हुए बाहर निकली। शोर सुनकर गांव वाले भी एकत्र हो गए। हत्या का पता चलते ही उन्होंने रामजी को उसके ही घर में बंद कर दिया। सुबह सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

Advertisment

घर में मिला खून से लथपथ शव

पुलिस ने दरवाजा खोला तो सरपंच के शव के पास ही रामजी प्रजापति सोते हुए मिला। बेड और उसके आस-पास खून ही खून बिखरा पड़ा था। वहीं सरपंच का खून से लथपथ शव भी था। रामजी ने पुलिस को बताया कि उसने सरपंच विक्रम सिन्हा को मार डाला है।

आरोपी की जुबानी, हत्या की कहानी

पुलिस पूछताछ में आरोपी रामजी प्रजापति ने बताया कि रात को उसने और सरपंच ने साथ बैठकर घर में शराब पी। इस दौरान विक्रम उसकी पत्नी के बारे में गलत बात कर रहा था। वह पत्नी पर गलत नीयत रखता था। इसके कारण दोनों में विवाद होने (Chhattisgarh News) लगा।

बात इतनी ज्यादा बढ़ी की रामजी ने चाकू से उसके गले पर वार कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि विक्रम सिन्हा ने पहली बार में ही पंचायत चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी। उसका कार्यकाल समाप्त होने वाला (Chhattisgarh News) था।

Advertisment

ये भी पढ़ें: CG News: सूरजपुर में दीवार गिरने से दो बच्चियों और दादी की मौत, घर की कच्ची दीवार बारिश के कारण ढह गई

आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

भाजपा नेता हरीश कटझरे ने बताया कि रात 3 बजे घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद मैं वहां पहुंचा था। घर में खून ही खून मिला है। गांव के प्रथम नागरिक की जघन्य हत्या से शोक व्याप्त है। ग्रामीण आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे (Chhattisgarh News) हैं।

मामले में पुलिस ने बताया कि मर्डर हुआ है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। फोरेंसिक जांच के बाद लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा। पुलिस ने दोस्त रामजी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Advertisment
chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज durg news दुर्ग न्यूज murder of friend in Chhattisgarh murder of sarpanch murder of BJP leader slitting of friend's throat murder of friend in Balod छत्तीसगढ़ में दोस्त की हत्या सरपंच की हत्या बीजेपी नेता की हत्या दोस्त का गला रेता बालोद में दोस्त की हत्या
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें