Advertisment

Russell Viper Snake: भारत के सबसे जहरीले सांप रसैल वाईपर सहित 25 कोबरा को सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू

फॉरेस्ट अधिकारी डिप्टी रेंजर की मौजूदगी में सांपो को जंगल में छोड़ा छोड़े गए 25 सांपों में एक सांप है  रसैल वाईपर जो भारत का सबसे जहरीला सांप है

author-image
Bansal news
Russell Viper Snake: भारत के सबसे जहरीले सांप रसैल वाईपर सहित 25 कोबरा को सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू

करैरा। करैरा के नरवर में रहने वाले सर्पमित्र सलमान पठान ने 25 खतरनाक कोबरा सांपो को जिले भर से एक साथ रेस्क्यू किया। इसके बाद फॉरेस्ट अधिकारी डिप्टी रेंजर की मौजूदगी में सांपो को जंगल में छोड़ा दिया। छोड़े गए 25 सांपों में एक सांप है  रसैल वाईपर जो भारत का सबसे जहरीला सांप है। बता दें कि सर्पमित्र सलमान पठान हर दिन अपनी जान पर खेलकर इन सांपो को रेस्क्यू करते हैं।

Advertisment

कौन हैं सर्पमित्र

बता दें कि सर्पमित्र उन लोगों को कहा जाता है। जो सांपो के संरक्षण के लिए कार्य करते हैं। ये लोग आवासीय इलोकों से सांपो का रेस्क्यू करके उन्हें जंगल में छोड़ने का काम करते हैं। ये लोग सांपो को बिना कोई नुकसान पहुंचाए आसानी से पकड़ लेते हैं।

सर्पमित्र पठान हर रोज अपनी जान पर खेलकर इन सांपो को बचाते हैं । उन्होंने कहा कि  वे सांपो को बिना कोई तकलीफ दिए जंगल में छोड़ देते हैं। पठान ने बताया कि अगर अंधविश्वास से लोग दूर हो जाएं तो कभी भी सांप के काटने से किसी की भी मौत नहीं होगी।

सर्पमित्रि पठान ने कही ये बात

उन्होंने कहा कि अक्सर लोग सांप के काटने पर  झाड़-फूंक के चक्कर में समय बिता देते हैं। जिससे पूरे शरीर में जहर फैल जाता है। अगर लोग तुरंत ही अस्पताल का सहारा लें तो किसी भी इंसान की जान सांप के काटने से  नहीं जाएगी।

Advertisment

सर्पमित्र पठान हर रोज 10 से 15 सांपों का रेस्क्यू करते हैं।  पठान का यह कार्य देखकर जिले भर में लोग उनकी लंबी उम्र की दुआ करते हैं। साथ ही सभी लोग उनके काम सराहना करते हैं।

25 snake rescue 25 सांपों रेस्क्यू Karaira News Russell Viper Snake Sarpmitra करैरा न्यूज रसैल वाईपर सापं सर्पमित्र
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें