Advertisment

राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स में सरनोबट, शेरोन और राजेश्वरी की जीत

author-image
Bhasha
चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) एशियाई खेलों की चैंपियन और तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुकी राही सरनोबट ने राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स में बुधवार को यहां महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा का खिताब जीता।

Advertisment

सरनोबट ने फाइनल्स में ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुकी मनु भाकर और चिंकी यादव के अलावा अनुभवी अनु राज सिंह और अनीसा सैय्यद को हराया।

सरनोबट ने फाइनल में 50 में से 36 अंक बनाकर मध्य प्रदेश की चिंकी को पीछे छोड़ा जिन्होंने 34 अंक बनाये। क्वालीफाईंग में शीर्ष पर रहने वाली भाकर फाइनल्स में 27 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही।

ट्रैप स्पर्धा में लक्ष्य शेरोन और राजेश्वरी कुमारी ने क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में जीत दर्ज की।

Advertisment

हरियाणा के लक्ष्य ने फाइनल्स में राजस्थान के आदिराज राठौड़ को 46-42 से हराया। क्वालीफाईंग में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले तेलंगाना के कायनान चेनाई फाइनल्स में जोरावर सिंह के बाद चौथे स्थान पर रहे।

महिलाओं के वर्ग में पंजाब की राजेश्वरी ने क्वालीफाईंग और फाइनल्स में अपना दबदबा बनाये रखा। उन्होंने फाइनल्स में 43 अंक का स्कोर बनाया और बिहार के श्रेयसी सिंह को सात अंक से पीछे छोड़ा।

जूनियर ट्रैप फाइनल्स में उत्तराखंड के शपथ भारद्वाज ने लड़कों जबकि दिल्ली की कीर्ति गुप्ता ने लड़कियों का खिताब जीता।

Advertisment

भाषा

पंत नमिता

नमिता

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें