Advertisment

UPSC CDS II Bharti 2024: BA और B.Tech पास बन सकते हैं सेना के अफसर, कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज ने‍ निकाली वैकेंसी

UPSC CDS II Bharti 2024: भारतीय सेना में केवल 12वीं के बाद ही नहीं आप ग्रेजुएशन के बाद भी ऑफिसर बन सकतें हैं।

author-image
Aman jain
UPSC CDS II Bharti 2024: BA और B.Tech पास बन सकते हैं सेना के अफसर, कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज ने‍ निकाली वैकेंसी

UPSC CDS II Bharti 2024: भारतीय सेना में केवल 12वीं के बाद ही नहीं आप ग्रेजुएशन के बाद भी ऑफिसर बन सकतें हैं।

Advertisment

इसके लिए संघ लोक सेवा आयोग साल में दो बार कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) का आयोजन करता है।

यूपीएससी ने कल यानी 15 मई को 12वीं पास के लिए एनडीए II 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया था।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1791071948836913613

आयोग ने आज या‍नी 16 मई को सीडीएस 2024 का भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके माध्यम से आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में आप बड़े अफसरों के पद पर भर्ती हो सकते हैं।

Advertisment

आपको इसमें आवेदन करने के लिए और समस्‍त जानकारी पढ़ने के लिए यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर  जाकर नोटीफिकेश देखना होगा।

CDS 2 2023 Result: UPSC CDS Result Date and Merit List

क्‍या होनी चाहिए आपकी क्‍वालि‍फिकेशन 

आईएमए और ट्रेनिंग एकेडमी के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

इंडियन नेवल एकेडमी के लिए इंजीनियरिंग की डिग्री चाहिए। वहीं एयरफोर्स एकेडमी के लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री साथ ही 12वीं साइंस (PCM) स्ट्रीम से पास होना चाहिए।

Advertisment

New CDS asks 3 defence forces to work on creation of theatre commands | Current Affairs News National - Business Standard

कितने पदों पर निकली वैकेंसी

संघ लोक सेवा आयोग कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS)  ने 459 अफसरों के पदों पर वैकेंसी के लिए नोटीफिकेशन निकाला है यानी 459 पदों पर वैकेंसी भरी जानी है।

यूपीएससी सीडीएस II 2024 के जरिए एसएससी (पुरुष) और महिला (नॉन टेक्निकल) कोर्स में दाखिला मिलेगा।

यह कोर्स इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून, इंडियन नेवल एकेडमी, एझिमाला, एयरफोर्स एकेडमी हैदराबाद, ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई में होगा।

Advertisment

इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून -100 पद

इंडियन नेवल एकेडमी, एझिमाला कोर्स - 32 पद

एयरफोर्स एकेडमी, हैदराबाद (प्री-फ्लाइंग) ट्रेनिंग कोर्स - 32 पद

ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई (122वां एसएससी पुरुष) नॉन टेक्निकल कोर्स - 276 पद

ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई (36वें एसएससी महिला ) नॉन टेक्निकल कोर्स -19 पद

कितना लगेगा आवेदन शुल्क

इस वैकेंसी का फार्म भरने के लिए जनरल वर्ग, ओबीसी वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 200 रुपए लगेंगे और एससी वर्ग, एसटी वर्ग के लिए यह फार्म फ्री होगा।

इनकी फीस नहीं लगेगी।

कैसे भरे फार्म

आपको आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट  पर जाना होगा।

वहां होम पेज पर मौजूद http://upsconline.nic.in  लिंक पर क्लिक करें।

साइट पर मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से पढ़कर भरें और मांगे जाने वाले डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें।

आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें।

यह भी पढ़ें

Sarkari Naukri 2024: बिना परीक्षा NCERT में सरकारी नौकरी पाने का मौका, 31 हजार रुपये मिलेगी सैलरी, तुरंत कर दें आवेदन

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें