RAIPUR: छत्तीसगढ़ के राज्य लोक सेवा आयोग ने सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग में चपरासी के पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आयोग ने इसके लिए भर्ती विज्ञापन जारी कर दिया है जिसकी संख्या 24/2022 है।इस विज्ञापन में बताया गया है कि कुल 80 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा।वहीं इनमें से 23 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। 34 पद अनारक्षित के लिए हैं। जबकि शेष पद एससी, एसटी और ओबीसी वर्गों के लिए आरक्षित हैं। लंबे समय बाद यह भर्ती कराई जा रही है।इसकी संपूर्ण जानकारी नीचे दी जा रही है।
SARKARI NAUKRI-पदों की संख्या :
कुल 80 पद इनमें से 23 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। 34 पद अनारक्षित के लिए हैं। जबकि शेष पद एससी, एसटी और ओबीसी वर्गों के लिए हैं।
SARKARI NAUKRI-आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है। राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
SARKARI NAUKRI-योग्यता
उम्मीदवारों को आठवीं कक्षा की परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही, साईकिल चलाना आना चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों के शुद्ध लेखन की परीक्षा होगी।
SARKARI NAUKRI-आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, psc.cg.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया 8 जून से शुरू होगी और उम्मीदवार 2 जुलाई 2022 की रात 11.59 बजे तक अपनी अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।उससे अधिक समय होने पर आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
SARKARI NAUKRI-आवेदन शुल्क
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। आवेदक ऑफिशियल नोटिफिकेशन में जाकर पूरी जानकारी देख लें उसके बाद फॉर्म भरने की प्रक्रिया का पालन करें।