Advertisment

Sarkari Naukri Live 2022 : इंडियन रेलवे और सीबीआई ने निकालीं बंपर नौकरियां, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, तिथि

Sarkari Naukri Live 2022 : इंडियन रेलवे और सीबीआई ने निकालीं बंपर नौकरियां, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, तिथि sarkari-naukri-live-2022-indian-railways-and-cbi-released-bumper-jobs-eligibility-and-application-process-date-pd

author-image
Preeti Dwivedi
Sarkari Naukri: बिना परीक्षा सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, बस होनी चाहिए ये योग्यता

नई दिल्ली। आज हर युवा का सपना ​सरकारी नौकरी Sarkari Naukri 2022 Live (सरकारी नौकरी) पाने का है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं। ऐसे में यदि आप रेलवे और सीबाआई Latest Govt Jobs (सरकारी रिजल्ट) में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आपको एक मौका मिलने वाला है। जी हां इन दोनों विभागों में बंपर नौकरियां निकली हैं। यहां चेक करें लिस्ट।

Advertisment

सरकारी नौकरी 2022: Central Bank एसओ भर्ती
इच्छुक उम्मीदवार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर सीबीआई एसओ भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Central Bank SO अधिसूचना और आवेदन प्रक्रिया
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एसओ भर्ती 2022 की अधिसूचना 10 फरवरी, 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना पढ़ लें। उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन मोड में भर सकते हैं।

सीबीआई भर्ती अपडेट
स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) वरिष्ठ प्रबंधक सूचना प्रौद्योगिकी
रिक्तियों की संख्या : 19 पद

Advertisment

ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि : 02 मार्च, 2022
परीक्षा के लिए कॉल लैटर डाउनलोड करने की तिथि : 17 मार्च, 2022
ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तिथि : 27 मार्च, 2022

 Bank Jobs 2022
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एसओ भर्ती 2022 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो उम्मीदवार सीबीआई एसओ भर्ती परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने करना चाह रहे हैं, वे अब अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

Central Bank Recruitment 2022
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) के एचआर डिपार्टमेंट की ओर से सूचना प्रौद्योगिकी, वरिष्ठ प्रबंधक यानी सीनियर मैनेजर आईटी के पदों पर विशेषज्ञ अधिकारी (SO) की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करते हुए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Advertisment

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अधिकारी के पदों पर भर्ती
इन रिक्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। रिक्तियां विशेषज्ञ अधिकारी के पदों के लिए हैं। इनमें स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री धारी युवा आवेदन कर सकते हैं।

 CBI SO Bharti 2022
बैंकिंग सेक्टर में नौकरियां तलाश रहे युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर आया है। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) ने कई रिक्तियां निकाली हैं।

कहां-कितने पद खाली
एसबीआई  - 8,544
पीएनबी  - 6,743
सीबीआई  - 6,295
आईओबी  - 5,112
बीओआई -  4,848

Advertisment

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 6,295 रिक्त पद
एसबीआई में जहां 8,544 रिक्त पद थे, वहीं पंजाब नेशनल बैंक के लिए यह संख्या 6,743 थी। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 6,295 रिक्त पद थे, इसके बाद इंडियन ओवरसीज बैंक में 5,112 और बैंक ऑफ इंडिया में 4,848 पद थे।

इतने पद हैं स्वीकृत —
01 दिसंबर, 2021 तक, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 8,05,986 स्वीकृत पद हैं और इनमें से महज 41,177 रिक्त पद हैं। ये पद तीन श्रेणियों अधिकारी, क्लर्क और उप-कर्मचारी में हैं।

Government Job government sarkari naukari government jobs sarkari naukri government jobs 2021 government jobs 2021 in tamilnadu latest government jobs 2021 government jobs 2022 Sarkari Result 10th pass sarkari naukri 2022 12th pass government jobs 2022 2022 central bank job adda247 specialist officer anganwadi vacancy 2022 bank job best government jobs cbi specialist officers exam pattern cbi specialist officers salary cbi specialist officers syllabus cbi specialist officers vacancy 2021 central bank job vacancy Central Bank of India central bank of india bharti 2021 central bank of india job central bank of india job vacancy 2022 central bank of india recruitment central bank of india recruitment 2021 central bank of india recruitment 2022 central bank of india so recruitment central bank of india so recruitment 2021 central bank of india vacancy central bank of india vacancy 2021 central bank recruitment 2021 government exam government exams government job vs private job government jobs 2018 government jobs 2020 government jobs after 12th government jobs after graduation government jobs in ca government jobs in canada govt job vacancy 2022 Govt Jobs 2022 interview questions for managers it officer recruitment job vacancy 2022 jobs 2022 latest government jobs latest government jobs 2022 Latest Govt Jobs (सरकारी रिजल्ट) latest govt jobs 2022 latest job notification 2022 latest vacancy 2022 new job vacancies 2022 new vacancy 2022 post office recruitment 2022 railway recruitment 2022 sarkari job sarkari job news Sarkari Naukri 2022 Sarkari Naukri 2022 Live (सरकारी नौकरी) senior manager interview questions specialist officer specialist officer in bank specialist officer preparation top 5 government jobs vacancy 2022 Vacancy Admit Card Answer Key (सरकारी भर्ती) Hindi News Updates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें