Advertisment

Sarkari Job Kundli Yog: आपको सरकारी नौकरी मिलेगी या नहीं, कुंडली के इन योगों से होता है तय, जानें देखने का तरीका

Sarkari Naukri Kundli Yog: आपको सरकारी नौकरी मिलेगी या नहीं, कुंडली के इन योगों से तय होता है। आप भी जान लें इसे देखने का तरीका क्या है।

author-image
Preeti Dwivedi
Sarkari Job Kundli Yog: आपको सरकारी नौकरी मिलेगी या नहीं, कुंडली के इन योगों से होता है तय, जानें देखने का तरीका

Sarkari Naukri Kundli Yog: आज के समय में हर किसी का सपना है कि उसे सरकारी नौकरी (Govt Job) मिले, लेकिन कई जतन करने के बाद भी लोगों की मेहनत सफल नहीं और उनका सपना अधूरा रह जाता है।

Advertisment

पर क्या आप जानते हैं इसके लिए कुंडली के कुछ योग (Sarkari Naukri in Kundli Yog ) होते हैं जिनसे ये तय होता है कि आपके जीवन में सरकारी नौकरी (Sarkari Job) मिलेगी या नहीं।

तो चलिए आज जानते हैं ज्योतिषचार्य पंडित सनत कुमार खंपरिया से, कि आपकी कुंडली में ग्रहों (Kundli me Grah) की कौन सी स्थिति होती है जिससे ये पता किया जा सकता है कि आपको सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) मिलेगी या प्राइवेट(Private Job) ।

साथ ही ये भी पता कर सकते हैं कि नौकरी पाने के लिए आपको संघर्ष करना पड़ेगा या आप आसानी से सरकारी नौकरी का सुख भोग पाएंगे।

Advertisment

सरकारी नौकरी दिलाते हैं ये योग

ज्योतिषाचार्य पंडित खंपरिया के अनुसार किसी जातक की कुंडली का दसवां भाव उसकी कैरियर (Career) को तय करता है। इस भाव यानी दशम भाव में यदि चंद्रमा, केतू, राहु, गुरु, मंगल बैठा होता है तो इस कंडीशन में जातक को सरकारी नौकरी (Naukri) मिलने के योग बनते हैं।

इन योगों से मिलती है प्राइवेट जॉब

एक तरफ जहां कुंडली में दशम भाव में उपरोक्त ग्रह सरकारी नौकरी दिलाते हैं। तो वहीं अगर प्राइवेट नौकरी की बात करें तो कुंडली में जब शुक्र (Shukra) , सूर्य (Surya) और बुध (Budh) दशम भाव में होता है तो इस स्थिति में जातक को प्राइवेट नौकरी (Private Job)  मिलती है।

इन स्थितियों कड़े परिश्रम के बाद मिलती है नौकरी

कई बार जातक को कड़ी मेहनत के बाद सरकारी नौकरी तो ठीक है प्राइवेट नौकरी मिलने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है। इसके लिए कुंडली में शनि की स्थिति (Shani in Kundli)  असर डालती है।

Advertisment

जब व्यक्ति की कुंडली में शनि (Kundli me Shai ki Dasha) दशम भाव में होते हैं तो इस कंडीशन में काफी मेहनत करने के बाद नौकरी मिलती है।

ऐसे देख सकते हैं अपनी कुंडली

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपको सरकारी नौकरी मिलेगी या नहीं तो इसके लिए आप भी बिना देरी करे बताए अनुसार कुंडली देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Nautapa Fact: 25 मई से ही क्यों शुरू होते हैं नौतपा, क्या है इसका वैज्ञानिक और धार्मिक कारण

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें