/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Sarkari-Naukri.webp)
Sarkari Naukri: सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (C-DAC) ने प्रोजेक्ट स्टाफ के विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी की है। यदि आप C-DAC में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह सुनहरा अवसर है।
यह भर्ती प्रोजेक्ट मैनेजर, सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर और प्रोजेक्ट इंजीनियर (फ्रेशर) जैसे पदों के लिए की जा रही है। कुल 91 रिक्तियां निकाली गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार 25 जून 2025 से cdac.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 9 जुलाई 2025 है।
वॉक-इन-इंटरव्यू की संभावित तिथियां
C-DAC की ओर से वॉक-इन-इंटरव्यू जुलाई के चौथे और पांचवें सप्ताह में आयोजित किए जाएंगे। इंटरव्यू में शामिल होने का समय सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक निर्धारित किया गया है।
आवश्यक योग्यता
- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई या बीटेक की डिग्री और अन्य आवश्यक योग्यताएं होनी चाहिए।
आयु सीमा (पद के अनुसार)
| पद | अधिकतम आयु सीमा |
| प्रोजेक्ट मैनेजर | 56 वर्ष |
| सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर | 40 वर्ष |
| अनुभवी प्रोजेक्ट इंजीनियर | 45 वर्ष |
| प्रोजेक्ट इंजीनियर (फ्रेशर) | 30 वर्ष |
सरकारी नियमानुसार आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
वेतनमान
पद के अनुसार वेतन अलग-अलग तय किया गया है। चयनित उम्मीदवारों को ₹37,500 से ₹1,10,000 प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
- ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री
- आधार कार्ड, पैन कार्ड
- अनुभव प्रमाणपत्र (यदि हो)
- जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
SBI में निकली नौकरी: प्रोबेशनरी ऑफिसर के 541 पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट्स के लिए शानदार मौका
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nkjoj-59-750x472.webp)
SBI PO Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 541 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें