नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका दरअसल लोकसभा सचिवालय में विभन्न पदों पर भर्ती निकली है। वहीं इन भर्तियों को लेकर सचिवालय ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर 39 भर्तियां निकाली गई है। इच्छूक अभ्यार्थी अधिक जानकारी के लिए लोकसभा सचिवालय की आधिकारिक वेबसाइट – loksabhadocs.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं।
इन पदों पर निकली है भर्तियां
लोकसभा सचिवालय में कुल 39 पदों पर भर्तियां निकाली गई है। जिसमें ग्राफिक्स पैनल जीएफएक्स ऑपरेटर, प्रोमो एडिटर, सीनियर वीडियो एडिटर, जूनियर वीडियो एडिटर, स्विचर, सीनियर सोशल मीडिया कंटेंट राइटर, कंटेंट राइटर, सोशल मीडिया हैंडल मैनेजर,डिजिटल हेड, सीनियर प्रोड्यूसर, एंकर/प्रोड्यूसर, प्रोड्यूसर, असिस्टेंट प्रोड्यूसर, ग्राफिक्स प्रोमो जीएफएक्स आर्टिस्ट, ग्राफिक्स जीएफएक्स आर्टिस्ट, ग्राफिक्स स्केच आर्टिस्ट के पदों पर यह भर्तियां निकली है। वहीं इन भर्तियों पर आवेदन की प्रक्रिया 7 जुलाई 2021 से शुरू हो गई है, आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2021 रखी गई है। इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा भी रखी गई है। डिजिटल हेड के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीटेक की डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं अन्य पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है।