Advertisment

Sarkari Naukri: नौकरी तलाशने वालों के लिए बड़ी खबर, देश भर में निकली 7000 नौकरियां; हर महिने मिलेगी इतनी सैलरी

Sarkari Naukri (Govt Jobs Vacancies) BAMS BHMS Monthly Salary Details नौकरी चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। देश के विभिन्न विभागों में करीब 7000 भर्तियां होनी हैं।

author-image
Ashi sharma
Sarkari Naukri

Sarkari Naukri

Sarkari Naukri: नौकरी चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। देश के विभिन्न विभागों में करीब 7000 भर्तियां होनी हैं। ये नौकरियां खास तौर पर 12वीं से लेकर BAMS BHMS छात्रों के लिए हैं, आइए आपको बताते हैं कहां उपलब्ध हैं ये नौकरियां।

Advertisment

सबसे पहले आपको बातते हैं स्वास्थ्य विभाग की वेकैंसी के बारे में। गुजरात हेल्थ डिपार्टमेंट में कुल 2804 वेकेंसी हैं। इसकी आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर से ही शुरू हो गई है। अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो कर लें, आखिरी तारीख कल यानी 10 दिसंबर है।

इसमें अलग-अलग पदों पर भर्ती निकली हैं। योग्यता भी पद के अनुसार है। पूरी जानकारी gpsc-ojas.gujarat.gov.in पर चेक की जा सकती है। इस पद पर वेतन 44900 रुपये से 208700 रुपये होगा।

बिहार में नौकरियां

बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसायटी ने कुल 2619 पदों पर भर्तियां जारी की हैं। अलग-अलग पदों के लिए योग्यताएं भी अलग-अलग हैं। विशेष रूप से, BAMS, BHMS और BUMS छात्रों के लिए भी अवसर हैं। आवेदन प्रक्रिया 21 दिसंबर तक जारी रहेगी। इसकी जानकारी आप shs.bihar.gov.in पर देख सकते हैं। इन पदों पर सैलरी 32 हजार रुपये तक है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri 2024: एम्स में नौकरी पाने का शानदार मौका, लिखित परीक्षा की नहीं जरूरत, इतनी होगी सेलरी

Army में नौकरियां

आर्मी ऑर्डिनेंस कोर (Army Ordnance Corps) में कुल 723 वेकेंसी हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से ही शुरू हो गई है, जो की 22 दिसंबर तक चलेगी। इसमें 10वीं और डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग एंड मैटेरियल्स मैनेजमेंट पास के लिए वैकेंसी है। विवरण aocrecruitment.gov.in पर जांचा जा सकता है। इस पद के लिए वेतन 18000-92300 रुपये निर्धारित है।

UPSSSC वेकेंसी

UPSSSC ने कुल 661 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू होगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 12वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा उनके पास UPSSSC 2024 पीईटी परीक्षा स्कोर कार्ड भी होना चाहिए। इसका विवरण upsssc.gov.in पर देखा जा सकता है। चयनित उम्मीदवारों को 29200-92300 रुपये तक वेतन मिलेगा।

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट नौकरियां

सुप्रीम कोर्ट में करीब 107 पद खाली हैं। इसके लिए आवेदन 4 दिसंबर से शुरू हो गया है। इच्छुक उम्मीदवार 25 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदक के पास ग्रेजुएशन की डिग्री या एलएलबी पास होना जरूरी है। विवरण sci.gov.in पर पाया जा सकता है। चयनित उम्मीदवारों को 44900-67700 रुपये वेतन मिलेगा।

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: UPSSSC में निकली बंपर नौकरियां, Stenographer भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, इसती है सैलरी, पढ़ें शर्तें

Govt Jobs Vacancies
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें