Advertisment

Sarkari Naukri Agniveer Recruitment : अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन की समय-सीमा बढ़ी

author-image
deepak
Sarkari Naukri Agniveer Recruitment : अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन की समय-सीमा बढ़ी

Sarkari Naukri Agniveer Recruitment : इंडियन नेवी में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। नेवी ने अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया है। योग्य पुरुष और महिला उम्मीदवार 28 दिसंबर, 2022 तक ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ध्यान दें कि उम्मीदवारों का अविवाहित होना जरूरी है। इस भर्ती में 1,500 रिक्तियों को भरा जाएगा। जिनमें से 1400 रिक्तियां अग्निवीर (SSR) लिए हैं और 100 रिक्तियां अग्निवीर (MR) के लिए हैं।

Advertisment

योग्यता — उम्मीदवार ने मैथ और फीजिक्स के साथ 12वीं की परीक्षा मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से पास की हो और केमस्ट्री / बॉयोलॉजी / कंप्यूटर साइंस में से कम से कम एक विषय पढ़ा हो।

आयु सीमा — नेवी अग्निवीर भर्ती के लिए उम्मीदवार का जन्म 1 मई, 2002 से 31 अक्तूबर, 2005 के बीच होना चाहिए। यानी उम्मीदवार की उम्र 17.5 साल से लेकर 21 साल के बीच होना चाहिए।

आवेदन शुल्क — नेवी अग्निवीर भर्ती के तहत ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवारों को नेट बैंकिंग का उपयोग करके या वीजा/ मास्टर/ रुपे क्रेडिट/ डेबिट कार्ड/ यूपीआई का उपयोग करके 550 रुपये का परीक्षा शुल्क और 18 प्रतिशत जीएसटी का भुगतान करना होगा।

Advertisment

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर रजिस्ट्रेशन सेक्शन पर क्लिक करके अपनी ई-मेल आईडी से अपना रजिस्ट्रेशन करें। अब अपनी ई-मेल आईडी से लॉग इन करें और वर्तमान अवसर पर क्लिक करें। अब आपके सामने डिस्प्ले पर अप्लाई का बटन आ रहा होगा उस पर क्लिक करें। अब मांगी गई सभी जरूरी डिटेल डालें और संबंधित डाक्यूमेंट अपलोड कर दें।

education Recruitment jobs sarkari naukri Sarkari Result sarkari results RESULT Results govt jobs sarkari exam ssr job search indian navy recruitment 2022 recruitment 2022 agniveer agniveer recruitment agnipath scheme agniveer navy recruitment 2022 educations govt jobs live indian navy agniveer indian navy agniveer 012023 form indian navy agniveer apply online 2022 indian navy agniveer bharti indian navy agniveer recruitment indian navy recruitment job hunt job requirements Navy agniveer Sarkari Naukri Agniveer Recruitment Sarkari Naukri Hindi News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें