Sarkari Home Purchase Offer: अगर आप जमीन खरीदने की सोच रहे हैं खासतौर पर सरकारी जमीन या आवास, तो आपके पास अच्छा मौका है। जी हां विकास प्राधिकरण अब आपके लिए जमीन खरीदने का शानदार मौका लेकर आएगा।
जिसकी शुरुआत 8 अगस्त से हो रही है। आप कैसे और कब प्रदेश में सरकारी जमीन, आवास और कमर्शियल प्लाट खरीद (Sarkari House Purchase Offer in Hindi News) पाएंगे। जानते हैं।
क्या है सरकारी जमीन खरीदने का आफर
आपको बता दें विकास प्राधिकरण सरकारी जमीनों की नीलामी (Govt Plots Auction) करने जा रहा है। जिसकी शुरुआत 8 अगस्त गुरुवार 2024 से हो रही है। इसकी अंतिम तिथि 30 अगस्त शुक्रवार 2024 रखी गई है।
कितने प्लाट और मकान होंगे नीलाम
आपको बता दें एडीए अपने भूखंडों की नीलामी (Govt Auction of Plot by ADA) 8 अगस्त से करने जा रहा है। इसमें जिसमें बड़े स्तर पर 184 आवासीय, व्यावसायिक यानी कमर्शियल एवं आवासीय भूखण्डों की नीलामी की जानी है।
इसकी प्रकिया ऑनलाइन (ADA Online Auction Date 2024) रहेगी। जो 8 अगस्त से शुरू होकर 30 अगस्त तक चलेगी।
इस कंडीशन में मिलेगी 2 प्रतिशत छूट
आपको बता दें इस प्रकिया में आप जो भी प्लाट या फ्लैट या कमर्शियल जमीन खरीदते हैं। उसक भुगतान यदि 15 दिनों के अंदर खरीदी गई जमीन की पूरी राशि जमा कर देते हैं, तो इस कंडीशन में आपको 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
इस लोकेशन पर खरीद सकेंगे जमीन
राजस्थान (Rajasthan Ajmer News) के अजमेर विकास प्राधिकरण (Ajmer Vikas Pradhikaran) के अधिकारियों के अनुसार अजमेर में प्राधिकरण की योजनाओं में भूखण्ड खरीदने के लिए नीलामी अगस्त माह में चलेगी। इस परियोजना में बड़ी संख्या में जमीनें शामिल हैं।
बकरा मंडी योजना 5 भूखड
दौराई व्यावसायिक 14
हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार 21
मुख्य, गणेश गुवाड़ी 25
अर्जुन लाल सेठी नगर 7
बी.के.कॉल नगर 1
कोटड़ा 25 व एक
महाराणा प्रताप नगर 12
विजयराजे सिंधिया नगर 7
पंचशील नगर ई-ब्लॉक 7
पंचशील नगर 2
लोहागल जनाना योजना 2
वैशाली नगर आवासीय योजना 12
चन्द्रवरदाई नगर 10
ज्वाला प्रसाद नगर 4
ट्रांसपोर्ट नगर 10
पृथ्वीराज नगर 1
हरिभाऊ उपाध्याय नगर मुख्य 3
अर्जुनलाल सेठी नगर आवासीय मय व्यावसायिक 2 सहित कुल 184 आवासीय, व्यावसायिक एवं आवासीय मय व्यावसायिक भू-खण्डों को शामिल किया गया है।
ऐसे ले सकते हैं नीलामी में भाग
अधिकारियों के अनुसार भूखण्डों की नीलामी में एसएसओआईडी (SSOID) से ऑनलाइन भाग लिया जा सकता है। व्यक्तिगत तथा कंपनी स्तर पर भी नीलामी में बोली लगाने के लिए खरीदार स्वतंत्र रहेंगे।
यहां से ले सकते हैं जानकारी
नीलामी के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा निर्देशों की जानकारी अजमेर विकास प्राधिकरण की वेबसाईट एडीए राजस्थान जीओवी से प्राप्त ली जा सकती है। भूखण्डों की भौगोलिक स्थिति के लिए योजना से संबंधित इंजीनियर्स से जानकारी ली जा सकती है।
यह भी पढ़ें:
House Rent New Rule: किराए पर मकान देने वाले पढ़ लें ये खबर, सरकार ला रही ये नया नियम, जेब होगी खाली