Sarkari Flat Ragistration DDA: त्योहार के मौके पर मकान खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अगर आप भी सरकारी फ्लैट खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें इसके लिए आज 19 अगस्त 2024 से रजिस्ट्रेशन (Sarkari Flat Ragistration) शुरू हो गए हैं। इन सरकारी फ्लैट्स (Govt Flat) को खरीदने के लिए आप पहले आओ पहले पाओ योजना (First Come First Serve) के आधार पर लाभ उठा सकते हैं। इसमें आपको मात्र 11.05 लाख में सरकारी मकान खरीद सकते हैं।
प्रदेश सरकारी की इस सस्ते फ्लैट्स वाली स्कीम(Govt Flat Scheme) में मकानों की साइज क्या है साथ ही जानेंगे इसके रेट और स्कीम के बारे में।
सबसे कम कीमत 11.5 लाख रुपये
रियायती दरों पर ये LIG फ्लैट्स शहर के रामगढ़ कॉलोनी, सिरसपुर, लोकनायकपुरम, रोहिणी और नरेला में हैं। इन्हें बेहद कम बजट के अंदर 11.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत से खरीदा जा सकता है।
29 लाख की कीमत वाले फ्लैट
DDA जनरल हाउसिंग योजना 2024 के तहत जसोला, लोकनायकपुरम और नरेला में HIG, MIG, LIG और EWS श्रेणियों के 5,400 फ्लैट्स पेश किए जाएंगे. इनकी शुरुआती कीमत 29 लाख रुपये होगी।
सस्ते घर की पहली हाउसिंग स्कीम
फ्लैट टाइप: LIGऔर EWS
कुछ फ्लैट्स- 34000
आवंटन विधि: ‘पहले आओ पहले पाओ’
लोकेशन: रामगढ़ कॉलोनी, सिरसपुर, रोहिणी, लोकनायक पुरम, और नरेला
कीमत: 11.50 लाख रुपये से शुरू
सस्ते घर की दूसरी मध्यम वर्गीय परिवार हाउसिंग स्कीम
फ्लैट टाइप: LIG, MIG, और EWS
फ्लैट्स की संख्या: 5400
लोकेशन: जसोला, लोकनायकपुरम, और नरेला
आवंटन विधि: ‘पहले आओ पहले पाओ’
कीमत: 29 लाख रुपये से शुरू
सस्ते घर की तीसरी हाउसिंग स्कीम
फ्लैट टाइप: MIG, HIG, और उच्च श्रेणी
लोकेशन: द्वारका सेक्टर 14, 16बी और 19बी
आवंटन विधि: ई-ऑक्शन
कीमत: 1.28 करोड़ रुपये से शुरू
क्या है DDA सस्ता घर हाउसिंग योजना 2024
जानकारी के मुताबिक DDA सस्ता घर हाउसिंग योजना 2024 (Sasta Ghar Housing Yojana) लेकर आया है। इसमें तीन प्रकार के फ्लैट्स रखे गए हैं। जिसमें करीब 34,000 EWS और LIG मकान हैं।
ये होगी प्रक्रिया
आपको बता दें दिल्ली हाउसिंग बोर्ड (Delhi Housing Board Scheme) की इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गए हैं। इसमें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मकान दिए जाएंगे। यानी आप रजिस्ट्रेशन करा लें। इसके बाद बुकिंग विंडो खोल दी जाएगी।
जिसमें आवेदक के बुकिंग करते ही घर उनका हो जाएगा। इसके बाद विकास प्राधिकरण द्वारा पेमेंट शेड्यूल (Payment Schedule of DDA) जारी कर दिया जाएगा। इस दौरान ग्राहक ऑनलाइन (Online Process of E Eauction) के अलावा लोकेशन पर जाकर भी अपना फ्लैट्स देख सकेंगे।
ये है रजिस्ट्रेशन का तरीका
आपको बता दें रिपोर्ट के अनुसार सारे फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 2500 रुपये है। इसके अलावा EWS के बुकिंग का अमाउंट 50 हजार रुपए, LIG के लिए 1 लाख, MIG के लिए 4 लाख और HIG के लिए 10 लाख जमा करने होंगे।
बीते सप्ताह दी थी मंजूरी
आपको बता दें इन फ्लैट्स के लिए दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (Delhi Develpoment Authority, DDA) ने बीते सप्ताह इन तीनों हाउसिंग स्कीम को मंजूरी दी थी। इस स्कीम में पहली दो हाउसिंग स्कीम (Delhi Housing Board Scheme) के लिए फ्लैट्स का आवंटन ‘पहले आओ पहले पाओ’ के बेस पर होगा। बाकी बची तीसरी योजना के लिए ई-ऑक्शन होगा।
आखिर क्या है पहल आओ, पहले पाओ योजना
आपको बता दें पहले DDA के फ्लैट्स ड्रा के माध्यम से निकाले जाते थे। इसमें जिसे भी घर मिलता था, वो भाग्यशाली माना जाता था। पर इसका मायनस प्वाइंट ये था कि इसमें लोगों को पसंदीदा फ्लैट नहीं मिलता था। वो इसलिए क्योंकि आवंटन ड्रा के माध्यम से होता था। पर अब इस कमी को दूर करने के लिए अब ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के तहत मनचाहा फ्लैट देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
19 अगस्त से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन
डीडीए की इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन 19 अगस्त से शुरू हो रहे हैं। इसमें ग्राहक को बुकिंग अमाउंट जमा करके फ्लैट्स बुक करना होगा।
आपको बता दें रजिस्ट्रेशन का मतलब बुकिंग नहीं है। इसके बाद DDA बुकिंग के लिए नई तारीख तय करेगी। जो भी रजिस्ट्रेशन के लिए बुकिंग करेंगे वे फ्लैट आवेदन के लिए योग्य होंगे।
रजिस्ट्रेशन के बाद क्या
आपको बता दें बुकिंग की तारीख के बाद DDA से जानकारी दी जाएगी कि रजिस्ट्रेशन करने वाले ग्राहक सैंपल फ्लैट समेत दूसरी तमाम जानकारी जुटा पाएंगे। इसमें बकायदा घर अलॉट होने से पहले ग्राहकों को फ्लैट दिखाया जाएगा। ग्राहक को घर पसंद आने के बाद ही रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़ें: