Sarkari Plot Offer: आज की बढ़ती महंगाई में अपना घर खरीदना टेडी खीर हो गई है। ऐसे में जब बात प्राइवेट फ्लैट्स या मकानों की हो तो तब तो सोचा भी नहीं जा सकता।
पर आपके लिए एक खुशखबरी है। प्रदेश सरकार मकान खरीदने का सपना रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी (Good News for Home Buyers) लाई है। राज्य सरकार (State Govt) जल्द ही
बड़ी संख्या में हाउसिंग बोर्ड स्कीम (Housing Board Scheme) ला रही है। जिसमें आप अपनी मर्जी के अनुसार मकान खरीद (Sarkari Flat Offer) सकते हैं। चलिए जानते हैं कहां ये स्कीम (Govt Flat Scheme in Hindi News) शुरू होने वाली है। कब से इसमें निवेश कर सकते हैं।
किस एरिया में मिलेंगे प्लॉट
आपको बता दें सरकार की हाउसिंग बोर्ड स्कीम (Housing Board Scheme) के तहत सरकार बड़ी संख्या में प्लॉट्स की बिक्री (Sarkari Plot Offer) शुरू कर रहा है। इसके लिए औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने 19 ग्रुप हाउसिंग प्लॉट्स की नीलामी करने का फैसला किया है।
YEIDA लाया प्लॉट
आपको बता दें अगर आप नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) के पास घर लेना चाहते हैं या यहां पर मकान बनाने की सोच रहे हैं, तो यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) यानी यीडा YEIDA Plots आपके लिए एक खास आफर लेकर आया है। इस आफर में नोएडा एयरपोर्ट के पास 19 ग्रुप हाउसिंग प्लॉट्स की नीलामी करने जा रहा है।
कब से कब है आफर
शहर में घरों को लेकर डिमांड बढ़ रही है। जिसके चलते नोएडा में प्राधिकरण ने ये बड़ा फैसला लिया है। यीडा नोएडा और ग्रेटर नोएडा में जमीन की कमी के कारण घरों की मांग पूरी नहीं होने के कारण ये फैसला लिया है। आपको बता दें ये स्कीम 1 अगस्त, 2024 को शुरू हो चुकी है जो 30 अगस्त, 2024 तक जारी रहेगी।
इस दिन होगी नीलामी
जानकारी के अनुसार इन प्लॉट्स (Sarkari Plot E-Auction) की ई-नीलामी 30 सितंबर 2024 को यानी इसी महीने के आखिर में होगी।
कहां पर है सरकारी प्लॉट का आफर
आपको बता दें सभी ग्रुप हाउसिंग प्लॉट्स एयरपोर्ट के पास मिलेंगे। ये सभी ग्रुप हाउसिंग प्लॉट्स यमुना एक्सप्रेसवे के साथ सेक्टर 17, 18, और 22 डी में स्थित हैं।
एयरपोर्ट के पास है प्लॉट्स
जहां पर प्लाट्स का आफर आया है वो एरिया नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास है। जिसके चलते यहां का एरिया आगरा और मथुरा जैसे ऐतिहासिक शहरों से भी अच्छी तरह जुड़े हैं। ये क्षेत्र एयरपोर्ट के करीब होने के कारण यहां पर आवासीय योजनाओं की मांग तेजी से बढ़ रही है।
प्लॉट्स की साइज
आपको बता दें नोएडा में जिन प्लॉट्स पर ग्रुप हाउसिंग बनाई जानी हैं, उनकी साइज 2.5 एकड़ से 12 एकड़ के बीच रखी गई है। इसमें अगर सबसे छोटे प्लॉट साइज की बात करें तो वो 11,513 वर्ग मीटर का है। तो वहीं सबसे बड़ा प्लॉट 48,585 वर्ग मीटर का है।
प्लॉट्स की कीमत
आपको बता दें प्लॉट्स की आरक्षित कीमत 32,375 प्रति वर्ग मीटर से 35,612 प्रति वर्ग मीटर तक रखी गई है। इसमें ध्यान देने वाली बात ये है कि क्षेत्र और लोकेशन के हिसाब से इनकी कीमतों में भिन्नता हो सकती है। यहां पर इन प्लॉटों पर मल्टीज घर मिल सकेगा।
कैसे होगी इन प्लॉट्स की नीलामी
जो भी प्लॉट्स आफर में हैं उनका आवंटन ई-नीलामी (Sarkari Plot Offer E-Auction Process) के माध्यम से किया जाएगा। ये नीलामी 30 सितंबर को होनी है। इस स्कीम में करीब 25,000 अपार्टमेंट्स बनाने की प्लानिंग है। इस योजना में किफायती और लक्जरी दो सेगमेंट रखे गए हैं। ये अपार्टमेंट्स न केवल एयरपोर्ट के पास होंगे बल्कि निवेशकों के लिए भी एक बड़ा मुनाफा भी साबित हो सकते हैं।
ऐसे होगा राशि का भुगतान
जो भी इन प्लॉट्स (Sarkari Plot Scheme Price) को लेना चाहता है उसे प्लॉट (Sarkari Plot ki Keemat) की आरक्षित कीमत का 10% राशि earnest money deposit (EMD) के रूप में जमा करना होगा। जिसको सफल बोली के बाद आवंटन पत्र प्राप्त होगा, उसे 60 दिनों के अंदर कुल कीमत का 40% भुगतान करना होगा। इसके बाद बची हुई शेष 60% राशि को पांच सालों में 10 अर्ध-वार्षिक किस्तों में चुकाना होगा।
रीयल एस्टेट में बढ़ता आकर्षण
वैसे तो शहर में कई स्कीम्स चल रही हैं लेकिन, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर ग्रुप हाउसिंग प्लॉट्स (Group Housing Plot) का ये स्कीम रीयल एस्टेट सेक्टर (Real State Sector Compeny) में एक बड़े आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। आपको बता दें हाल ही में एल्डेको और पूर्वांचल प्रोजेक्ट्स जैसी रीयल एस्टेट कंपनियों ने भी यहां पर प्लॉट्स खरीदे हैं।
यह भी पढ़ें:
House Rent New Rule: किराए पर मकान देने वाले पढ़ लें ये खबर, सरकार ला रही ये नया नियम, जेब होगी खाली
House Rent New Rule: किराए पर मकान देने वाले पढ़ लें ये खबर, सरकार ला रही ये नया नियम, जेब होगी खाली